कुछ फोन (फ्लैप) बीच में एक कब्जे के साथ जुड़े हुए दो हिस्सों के होते हैं। कब्जे वाले ये फ्लैप फोन इस तरह बंद किया जाते हैं की इनका कुंजी पटल, ऊपर के स्क्रीन के द्वारा सुरक्षित होता है । जब फोन बंद कर दिया जाता है तो कीबोर्ड आकस्मिक दबाव से भी सुरक्षित होती है।
क्लैम शैल मोबाइल के शीर्ष आधा भाग पर एक छोटे से बाहरी प्रदर्शन पटल और भीतर एक बड़ी आंतरिक मुख्य प्रदर्शन पटल होता है और नीचे आधा कीबोर्ड होता है।
कैमरा (अगर मौजूद है) या तो आधे पर हो सकता है। अब भविष्य में यदि कोई मोबाइल की गुणवत्ता में क्लैम शेल लिखा हो तो आप आसानी से समझ सकते हैं की ये कौन सी आकार की मोबाइल है |