ट्रांसेक्सयुअल (transsexual) यौन संकर की हिंदी में परिभाषा:
एक ऐसा मन जो सचमुच में एक विपरीत लिंग के शरीर में फंस गया है उसे हम भावसंकर या ट्रांसेक्सयुअल (transsexual) कहते हैं |
ट्रान्ससेक्सयुअल कौन होते हैं? | What It Means to be Transsexual?:
संसार में कुछ लोग ऐसे भी पैदा होते हैं जो पुरुष के रूप में पैदा होते हैं यानि उनका जेंडर पुरुष का होता है पर दिमाग में भावनाएं, विचार यानि उनका सेक्स स्त्री का होता है । और कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जिनके पास योनि और स्तन तो होते हैं परंतु उनके मन में पुरुषवादी विचार होते हैं यानि उनका सेक्स पुरुष का होता है । ऐसे लोगों को ही ट्रांसेक्सयुअल (transsexual) यौन संकर कहा जाता है |
ट्रान्ससेक्सयुअलिटी (transsexuality) यानि यौन संकरता का कारण:
ट्रान्ससेक्सयुअलिटी (transsexuality) यानि यौन संकरता विकासशील भ्रूण के तंत्रिका तंत्र की हार्मोनल विकृति या परिवर्तन के कारण होता है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की ट्रान्ससेक्सयुअलिटी (transsexuality) यानि यौन संकरता सभी स्तनधारी प्रजातियों में होता है।
ट्रान्ससेक्सयुअल अपना जेंडर तक बदल डालते हैं !!!
ट्रान्ससेक्सयुअल लोगों में अपने जेंडर के विरुद्ध इतना अधिक विरोध हो सकता है की कुछ ट्रान्ससेक्सयुअल अपने लिंग तक परिवर्तित कराने को तैयार हो जाते हैं | सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (Sex reassignment surgery) के माध्यम से कोई भी ट्रान्ससेक्सयुअल अपने यौन आचरण के अनुरूप अपना जेंडर बदल सकता है | शीमेल (Shemale) इसी सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी का परिणाम होते हैं | शीमेल (Shemale) विषय पर मेरा विस्तृत लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : शीमेल (Shemale) कौन होते हैं??
Female-to-Male:
जैसे कोई ट्रान्ससेक्सयुअल लड़की (Trans Man) अपने पुरुषवादी यौन व्यवहारों के कारण मेडिकल सर्जरी और हार्मोन्स के सेवन से लड़का बन जाती है | इस तरह कुछ दिनों में उन्हें दाढ़ी और मूछें आ जाती है | पुरुष हार्मोन्स के सेवन से मासिक धर्म भी बंद हो जाता है | ब्रैस्ट (स्तन) रिमूवल (bilateral mastectomy {removal of the breasts })और सर्जरी से पुरुष जननांगों का विकास हो जाता है | जननांगों के परिवर्तन की सर्जरी को हिस्टेरेक्टोमी [hysterectomy (the removal of internal sex organs)] कहा जाता है | मेडिकल में चेस्ट कॉन्ट्योरिंग [chest contouring (providing a more typically male chest shape)] तकनिकी से पुरुषों जैसे वक्ष बन जाते हैं |
Male-to-Female:
सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (Sex reassignment surgery) से कोई ट्रांस वीमेन अपने पुरुष शरीर को स्त्री में बदल लेती है | हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से दाढ़ी और मूछों के बाल ख़तम हो जाते हैं | ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन तकनिकी से स्तनों का विकास हो जाता है | फेसिअल फेमिनिज़शन सर्जरी से स्त्री जैसे चेहरे का विकास हो जाता है | यहाँ तक की कोई गर्भाशय भी इम्प्लांट करा सकता है | लिली एल्बे 1930 में जर्मनी में male-to-female सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी की पहली प्रयोगकर्ता थीं।
किन्नर, ट्रांससेक्सुअल और शीमेल से जुड़े मेरे ये ज्ञानवर्धक लेख भी आपको अच्छे लगेंगे, जरूर पढ़ें:
किन्नर और शीमेल में क्या अंतर है ? “शीमेल” कौन होता है ?
जानिए किन्नर समुदाय से जुड़ी कुछ खास बातें…
क्या है सेक्स और जेंडर में अंतर
वास्तव में किन्नर के जननांग या गुप्तांग दिखने में कैसे होते हैं ?
यह लेख आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । यदि किसी अन्य विषय पर भी मेरे लेख चाहते हैं तो कृपया सूचित करें । किसी सुझाव एवं सुधार हेतु आपका आभारी रहूँगा ।
Kya sheemale sex kar Pate h