प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) | आवास योजना से मिलने वाला लाभ Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

Spread the love! Please share!!

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), आवास योजना से मिलने वाला लाभ
Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

 

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना  जिसका नाम इंदिरा आवास योजना से बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया।

Pradhan Mantri Awas Yojana का शुभारम्भ 25 जून 2015 को हुआ।

इस योजना का मुख्य ध्येय गरीब और वंचित लोगो को सपनों का घर दिलवाना है|

2022 तक ‘सबसे लिए आवास’ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए PMAY  के अंतर्गत 31 मार्च 2019 तक 1 करोड़ तथा 2022 तक 2.95 करोड़ पक्के आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आवास योजना से मिलने वाला लाभ

इस योजना के तहत 9 लाख रुपये की लोन पर 4 प्रतिशत छूट मिलती है और 12 लाख रुपये की लोन पर 3 प्रतिशत छुट मिलती है|

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाको में बनाये जाने वालो घरो के लक्ष्य में 33% का इजाफा कर दिया गया है|

इस योजना के तहत होम लोन  पर लिए जा रहे ब्याजो की दरो को भी घटाने की घोषणा की इसका लाभ सभी वर्ग के लोगो को मिलेगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के तीनो चरण:

1. पहले चरण में देश के लगभग 100 से ज्यादा शहेरो में घर बनाने का टारगेट था| यह मार्च 2017 में कम्पलीट हो चूका है|

2. दूसरा चरण अप्रैल 2017 में शुरु हो चूका है जिसमे हमारी गवर्नमेंट ने करीबन 200 से ज्यादा शहेरो तक इस योजना को पूरा करने का फैसला लिया है| यह फेज मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा|

3. तीसरे चरण अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और ये 2022 में पूरा हो जाएगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता:

इस योजना के लिए सिर्फ उन लोगो को चुना जाएगा जिनके पास रहने घर नहीं है या तो कच्चा मकान है|

#इस योजना का लाभ पाने के लिए निम्न आर्थिक वर्ग के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3.00 लाख रुपए होनी चाहिए।

इस योजना के लिए 2011 के सर्वे अनुसार ही इस योजना के लिए चुना जाएगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन:

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए आवेदन करने के लिए http://pmaymis.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर सिटीजन एसेसमेंट के बेनिफिन अंडर-3 कंपोनेंट पर क्लिक करे।

नई विंडो खुलने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करे।

#online फॉर्म खुलने के बाद फॉर्म को अच्छे से पढ़ें और सारी जानकारी सही-सही भरें।

पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार री-चेक करें। फिर कैप्चै वर्ड टाइप करें और फॉर्म सेव कर दें।

online आवेदन की फीस 25 रुपए है जिसे आप ऑनलाइन मोड से चुका सकते हैं। इसके भरने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.