प्रधान मंत्री जनधन योजना | जन धन योजना से लाभ | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits

Spread the love! Please share!!

प्रधान मंत्री जनधन योजना, जन धन योजना से लाभ
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits

क्या है जन धन योजना (पीएमजेडीवाई):

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्‍ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्‍य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।

प्रधान मंत्री जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को और इसका प्रारम्भ 28 अगस्त 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। जिसके तहत अब तक लगभग 11 करोड़ खाते खोले जा चुके हे।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits:

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • इस खाते के जरिये आप सरल तरीके से पैसे एक जगह से दूसरी जगह तब्दील कर सकते है|
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • गवर्नमेंट स्कीम का सीधा लाभ|
  • 6 माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • इस खाते के उपयोग से सरलता से पेंशन स्कीम और बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है|
  • इस योजना के तहत आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए रुपयों की जरूरत नही होती जीरो बैलेंस पर खाता खुलता है|

PMJDY के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

आधार कार्ड की फोटोकापी जो UIAI द्वारा जारी की गयी हो|

मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड।

केंद्र सरकर के द्वारा जारी किया हुआ आइडेंटिटी कार्ड |

कौन क्या है?:

 मिशन हेड – श्री अरुण जेटली  (वित्त मंत्री)
# मिशन इंचार्ज –  श्री राजीव कुमार  (सचिव (FS))
 मिशन निदेशक –  श्री लोक रंजन (संयुक्त सचिव (FI))
 निदेशक (FI) – श्री अशोक कुमार सिंह (FI))

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.