भारत का अक्षांश-देशांतर विस्तार:
भारत पूर्ण रूप से विषुवतरेखा से उत्तर में स्थित है.
भारत, विषुवत 0° अक्षांश से 90° उत्तरी अक्षांश में उत्तरी गोलार्ध में स्थित है.
भारत की मुख्य भूमि कन्याकुमारी 8°4′ से लेकर कश्मीर तक 37°6′ उत्तरी अक्षांश के बीच है.
भारत, ग्रीनविच 0° देशांतर से 180° पूर्वी देशांतर में पूर्वी गोलार्ध में है.
भारत की मुख्य भूमि का देशांतरीय विस्तार गुजरात में 68°7′ पूर्व देशांतर से अरुणाचल के 97°25′ पूर्व देशांतर के मध्य है.
कर्करेखा (23°30′ उत्तरी अक्षांश) भारत को उत्तर-दक्षिण दो भागों में बांटती है.
भारत के अक्षांशीय और देशान्तरीय विस्तार का अंतर लगभग 30° है.
भारत का पूर्व-पश्चिम सर्वाधिक विस्तार 22° उत्तरी अक्षांश पर मिलता है.
22° उत्तर अक्षांश के दक्षिण भारत का पूर्व-पश्चिम विस्तार घटता गया है.
भारत के अक्षांशीय और देशान्तरीय विस्तार का प्रभाव समय, तापमान, मौसम आदि पर पड़ता है.
कर्करेखा (23°30′ उत्तरी अक्षांश) भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है. GJ, RJ, MP, CG, JH, WB, TR, MJ.
कर्करेखा (23°30′ उत्तरी अक्षांश) गांधीनगर व् भोपाल के समीप उत्तर में हैं जबकि रांची शहर के मध्य से गुजरती है.
भारत का मानक समय देशांतर:
82°.30′ पूर्व देशांतर रेखा को भारत की मानक याम्योत्तर (मानक समय देशांतर) माना जाता है.
मानक याम्योत्तर नैनी इलाहाबाद शहर से होकर 5 राज्यों UP, MP, CG, Odisha, AP से गुजरता है.
समय की दृष्टि से 1° देशांतर की दूरी पर 4 मिनट का अंतर आता है और 15° की दूरी पर 60 मिनट यानी एक घंटे का अंतर आता है.
क्यों की 30° देशान्तरों के अंतर के कारण 120 मिनट का समयांतराल होता है, अरुणाचल प्रदेश तथा गुजरात के बीच सूर्योदय में 2 घंटे का अंतर होता है.
भारत का भौगोलिक माप:
भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी. है.
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में सातवा स्थान है. भारत के पास विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4% भाग है.
भारत की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई 15,200 किलोमीटर है इसमें तटरेखा नहीं शामिल है.
मुख्य भूमि की तटीय लम्बाई 6,100 किलोमीटर तथा द्वीपों को मिलाकर तट की कुल लम्बाई 7,516.6 किलोमीटर है.
भारत का पूर्व-पश्चिम विस्तार 2,933 किलोमीटर तथा उत्तर-दक्षिण विस्तार 3,214 किलोमीटर है.
भारत की कुल तटीय, स्थलीय, द्वीपीय लम्बाई 22716.6 किलोमीटर है.
भारत के कुल 9 राज्य (केंद्र शासित प्रदेश छोड़कर) समुद्र-तटीय रेखा वाले हैं. पूर्व में 4 एवं पश्चिम में 5 राज्य।
सबसे लम्बी तटरेखा घटते हुए: गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु। सबसे छोटी तटरेखा गोवा की है.
भारत के मुख्यभूमि के दक्षिणतम बिंदु कन्याकुमारी के निकट बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर का संगम है.
भारत की सीमा 7 पड़ोसी देशों पकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश को छूती है.
त्रिपुरा तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा है.
सिक्किम और पश्चिम बंगाल तीन देशों के साथ सीमा बनाता है. जम्मू कश्मीर अब विभाजित प्रदेश होने के कारण अब तीन देशों से सीमा नहीं बनाता।
भारत की सीमा रेखा एवं सुदूर बिंदु:
भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ और भारत और चीन के बीच मैकमोहन रेखा अरुणाचल प्रदेश की सीमा है.
डुरंड रेखा अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा रेखा है.
सुदूर दक्षिणतम बिंदु ग्रेट निकोबार द्वीप का इंदिरा पॉइंट है और सुदूर उत्तर बिंदु सियाचिन कश्मीर का इंदिरा कोल है.
सुदूर पूर्वी बिंदु किबिथू, अरुणाचल प्रदेश है और सुदूर पश्चिम बिंदु गुहार मोती, कच्छ गुजरात में है.
केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में विषुवत रेखा के निकट होने के चलते हमेशा तापमान अधिक रहता है.
विषुवतीय रेखा से दूर और अधिक ऊँचाई पर स्थिति होने के कारण जम्मू-कश्मीर का तामपाम बहुत कम होता है.
अक्षांशीय दूरी बढ़ने से दिन-रात की अवधि में अंतर आता है.
केरल और तमिलनाडु में सबसे छोटे और सबसे बड़े दिन में 45 मिनिट का अंतर होता है जबकि लेह में यह 5 घंटे का होता है.
भारत के राज्यों का भूगोल:
भारत राज्यों का एक संघ है। इसमें 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश हैं। आपको बता दें की जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद कुल केन्द्र शासित प्रदेश 9 तथा कुल प्रदेश 29 हो गये थे परन्तु 26 जनवरी, 2020 को दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव को मिलाकर एक केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया इसलिए अब 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश हैं.
क्षेत्रफल में क्रमशः घटते क्रम में राजस्थान, MP, महाराष्ट्र और UP हैं.
जनसँख्या में सबसे छोटा प्रदेश सिक्किम और क्षेत्रफल में गोवा है. केन्द्र शासित प्रदेश को मिलाकर लक्षद्वीप सबसे छोटा है.
UP सबसे अधिक 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के साथ सीमा बनाता है जिसमें हिमाचल भी शामिल है.
भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ और सबसे छोटा पुदुचेरी का माहे है.
केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी का जिला माहे, केरल में पांडिचेरी (राजधानी भी) और कराईकल तमिलनाडु में और यनम, आंध्र में स्थित है.
भारत में 6,41000 गांव हैं.
बहुत अच्छा लेख,भारत के विषय मे अद्यतन जानकारी