मेगा पिक्सेल का क्या अर्थ होता है? Megapixel Meaning in Hindi:
पिक्स़ल शब्द अंग्रेजी के दो शब्दों Picture (Pix) और Element (el) के संयोग से बना हुआ है | किसी पिक्चर के डिजिटल स्क्रीन पर दिखने की गुणवत्ता को पिक्सेल के माध्यम से व्यक्त करते हैं | इस तरह पिक्सेल किसी पिक्चर की गुणवत्ता का सबसे आधारभूत नियंत्रण इकाई होता है|
पिक्सेल किसे कहते है?
बचपन में ज्यामिति (co-ordinate) में प्रयोग होने वाले पेपर की याद सभी को होगी बस उस कागज पर बने सबसे छोटे खाने की तुलना हम किसी LCD या मोबाइल के स्क्रीन से पिक्सेल से कर सकते हैं |
किसी भी डिजिटल स्क्रीन पर स्वतः दीप्त होने वाला सबसे छोटा बिंदु जो किसी पिक्चर के रिसोलुशन यानि वर्ण विभेदन में उत्तरदायी हो सकता है पिक्सेल कहलाता है | इसका सीधा अर्थ यही है की किसी पिक्चर में जितने पिक्सेल होंगे वो उतने ही उच्च विभेदन क्षमता या स्पष्टता का पिक्चर होगा |
पिक्सेल (Pixel) शब्द का प्रयोग 1965 में सबसे पहले Frederic C. Billingsley नाम के एक वैज्ञानिक ने अंतरिक्ष से रोबोट्स द्वारा भेजे गए सूचनाओं एवं चित्रों के विश्लेषण में प्रयोग किया था |
प्रिंटर की गुणवत्ता में प्रयुक्त शब्द DPI यानि डॉट/इंच किसी डिजिटल स्क्रीन पर PPI यानि पिक्सेल/इंच का आधारभूत है |
3 मेगा पिक्सेल का क्या अर्थ होता है?
सामान्यतया हम पिक्सेल को 2D Grid में व्यक्त करते हैं तथा इसे एक ही शब्द में “मेगा पिक्सेल” बोलते हैं | जब कोई पिक्चर 3 लाख पिक्सेल का होता है तो इसका अर्थ है की यह फोटो 640X480 यानि 640 पिक्सेल चौड़ाई और 480 पिक्सेल लम्बाई का है | यानि 3 मेगा पिक्सेल का कोई कैमरा 640X480 पिक्सेल की गुणवत्ता का फोटो खीच सकता है | इस 640X480 पिक्चर को ही हम VGA यानि विडियो ग्राफिक ऐरे (Video Graphics Array) भी कहते है जिसे 1987 में IBM ने डेवलप किया था |
आगे से पिक्सल की अवधारणा को ध्यान रखते हुए किसी चित्र/ प्रिंटर या कैमरे का विश्लेषण करें तो आप समझ सकते हैं कि उच्च विभेदन क्षमता वाले पिक्चर इतने जीवंत क्यों लगते हैं |
अत्यंत सुन्दर जानकारी है और समसामयिक भी
Thanks !!!