अटल पेंशन योजना (APY), अटल पेंशन योजना के लाभ
Atal Pension Yojana in Hindi
अटल पेंशन योजना (APY):
अटल पेंशन योजना को 9 मई 2015 में प्रारम्भ किया गया था|
2015 में सिर्फ 11% लोगो का किसी पेंशन स्कीम में हिस्सा था| एवं इस योजना का लक्ष्य पेंशन स्कीम संख्या में वृद्धि करना है।
APY 18 से 40 वर्ष आयु समूह के सभी भारतीयों के लिए है।
अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपये तक का पेंशन मिलता है|
पेंशन की रकम के अनुसार आपको प्रीमियम भरना पड़ेगा|
आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं तो आपको 60 वर्ष की आयु से लेकर मृत्यु तक आपको पेंशन मिलेगी|
अटल पेंशन योजना के लाभ:
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन का भुगतान आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक या त्रिमासिक और छमासिक किया जाता है|
आप APY में निवेश के लिए धारा 80 CCD (1) और धारा 80 CCD (1 B) के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकते है।
APY के तहत निवेशक के पति या पत्नी की मृत्यु निवेशक से पहले ही हो जाती है तो जो भी राशि 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी वह निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को दे दी जायेगी|
अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता:
अटल पेंशन योजना में खाता खोलने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में बचत खाता होना चाहिए|
एक व्यक्ति अटल पेंशन योजना के तहत केवल एक खाता खोल सकता है|
न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष अधिकतम प्रवेश आयु 40 वर्ष होना चाहिए|
हर व्यक्ति को कम से कम 20 साल तक अंशदान देना होगा तभी उसे इस (APY) योजना का लाभ मिल सकेगा।
अटल पेंशन योजना form online या offline आवेदन कर सकते है |
Post pakbada city mor village khadana