गुग्गुल के पेड़ का उपयोग एवं लाभ | Guggul Tree of Uses & Benefits in Hindi

Spread the love! Please share!!

गुग्गुल के पेड़ का उपयोग एवं लाभ
Guggul Tree of Uses & Benefits in Hindi

गुग्गुल का लैटिन नाम: बाल्स-मोडेम्ड्रोन मुकुल

संस्कृत नाम: गुग्गुल

हिन्दी नाम: गूगल

#गुग्गुल का रासायनिक संघटन: इसमें उड़नशील तेल, रालयुक्त गोंद तथा कडुवा सत्त्व पाये जाते हैं।

गुग्गुल के गुण: गुग्गुल कटु तिक्त तथा उष्ण है और कफ, बात, कास, कृमि, क्लेद, शोथ और अर्श नाशक है।

गुग्गुल के पेड़ का परिचय:

#गुग्गुल (Guggul) एक औषधि वृक्ष है। गुग्‍गल भारत के कर्नाटक, राजस्‍थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश राज्‍यों में उगता है।

यह झाड़दार, हरापन लिये, पीले छालवाला होता है| पत्ते लम्बे, कागज के समान पतले, काँसेदार, चमकीले और नीम की तरह जुड़े होते हैं।

गुग्‍गल का पेड 3-4 मीटर ऊंचा होता है। इसके तने से सफेद रंग का दूध निकलता है जो इसका उपयोगी भाग है।

गुग्‍गल की लकड़ी कोमल और सफेद होती है। फूल लाल रंग के 2-3 एक साथ लगते हैं।

फल मांसल, लम्बे, गोल और पकने पर लाल रंग के होते हैं।

गुग्गुल का उपयोग एवं लाभ:

मोटापा कम करे:

गुग्‍गल के प्रयोग से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म तेज होता है और मोटापा दूर होता है। इसके साथ ही अगर गैस बनने की बीमारी है तो वह भी ठीक हो जाती है।

गुग्गुलु की 1 से 2 ग्राम को गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार सेवन करने से मोटापन दूर होता है।

थायराइड में लाभ:

गुग्गुल थायराइड की समस्या दूर करता है। यह शरीर से कैलोरी को जलाता है जिससे थायराइड की समस्या दूर होती है|

जोड़ों के दर्द (वातव्याधि) में लाभ:

जोड़ों के दर्द (वातव्याधि), साइटिका में 4 तोला गुग्गुल और 5 तोला रास्ना को घी में मिला गोलियाँ बना लें। एक-एक गोली प्रात:-सायं खाने से लाभ होता है।

गर्भ संबंधी फायदे:

गुड के साथ गुग्गुल को खाने से स्त्रियों के गर्भ से संबंधित समस्याएं जैसे गर्भशाय के रोग आदि ठीक होते हैं।

फोड़ा-फुन्सी में लाभ:

 नारियल तेल में गुग्गुल के चूर्ण को मिलाकर लेप बनाकर इसे घाव वाली जगह पर लगाएं। एैसा दिन में तीन बारी करें। यह घाव ठीक कर देता है।

दमा रोग में लाभ: 

दमा से परेशान लोगों को घी के साथ एक ग्राम गुग्गुल को मिलाकर सुबह-शाम लेने से फायदा मिलता है।

सूजन और कब्ज में लाभ:

लगभग 5-5 ग्राम की मात्रा में गुग्गल और त्रिफला के चूर्ण को मिलाकर रात में हल्का गर्म पानी के साथ सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है| और शरीर में होने वाले सूजन भी दूर हो जाते हैं।

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

One thought on “गुग्गुल के पेड़ का उपयोग एवं लाभ | Guggul Tree of Uses & Benefits in Hindi

  1. Sir maii namaskar mai w b burdwan se bilam karta.hun mai kiya goggles tree ka perd kheti kar sakta hoon? Please mujhe guide lines dijiyega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.