निपाह वायरस क्या है ? कैसे फैलता है यह इंफेक्शन
निपाह वायरस से कैसे करें बचाव ?
#निपाह वायरस क्या है ?:
#निपाह वायरस के नाम के आधार पर इसे NiV Infection भी कहा जाता है इस वायरस का सर्वप्रथम प्रभाबी सुवरो में देखने को मिला था|
निपाह वायरस एक ऐसा संक्रमित रोग है, जोकि जानवर (सुवर एवं चमगादड़) से फलों और फलों से इंसान में फैल रहा है।
निपा वायरस फ्रूट चमगादड़ों से होता है जिस पेड़ पर चमगादड़ रहते हैं वहां वह इस वायरस को फैला देते हैं उस पेड़ के फल खाने वाले को यह वायरस हो जाता है।
यह वायरस सबसे पहले व्यक्ति के दिमाग पर असर डालता है। इसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति के दिमाग में सूजन आ जाती है।
इसके बाद यह छाती में संक्रमण पैदा करता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है।
निपाह वायरस भारत में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। केरल से शुरू होने के बाद अब कर्नाटक, तेलंगाना में भी इसके कुछ मामले सामने आ चुके हैं।
इसकी चपेट में आकर अभी तक 13 से ज्यादा लोगों की मौत और लगभग 200 लोग प्रभावित हो चुके हैं|
विश्व स्वास्थ्य संघटन (WHO) के अनुसार:
निफाह एक नई उभरती हुई बीमारी है जिस वायरस के संक्रमण के प्रभाव से जानवर और इन्सान दोनों में तेजी से फैलता है इस बीमारी की पहली बार 1998 में मलेशिया के निपाह गाँव से शुरुआत हुआ था जिस गाँव के नाम पर इस वायरस का नाम दिया गया|
भारत में इसका सर्वप्रथम प्रभाव 2001 में देखने को मिला था जिसके बाद यह वायरस का संक्रमण 2007 और अब इस साल 2018 में नये ताजे मामले देखने को आ रहे है|
निपाह वायरस के लक्षण:
#निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षणों की शुरुआत एन्सेफेलेटिक सिंड्रोम से होती है, जिसमें बुखार, सिरदर्द, उल्टी, सूजन, विचलित होना और मानसिक भ्रम शामिल है|
निपाह वायरस से प्रभावित लोगों को सांस लेने की दिक्कत होती है और साथ में जलन महसूस होती है।
निपाह वायरस से कैसे करें बचाव ?:
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर के अनुसार चमगादड़ों की लार या पेशाब के संपर्क में न आने से बचें।
फलों, खासकर केले और खजूर खाने से बचें।
पेड़ से गिरे फलों को न खाएं।
निपाह वायरस से पीड़ित लोगों से दूर रहें। यदि मिलना ही पड़े तो बाद में साबुन से अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केरल सहित उसके पड़ोसी राज्यों से आने वाले फल जैसे केला, आम और खजूर खाने से परहेज करें।
इसके अलावा जिन इलाकों में निपाह वायरस फैल गया है वहां न जाएं।