मदर टेरेसा के अनमोल कथन | Mother Teresa Quotes in Hindi

Spread the love! Please share!!

मदर टेरेसा के अनमोल कथन 
Mother Teresa Quotes in Hindi

नाम:  मदर टेरेसा

मदर टेरेसा का जन्म: 26 अगस्त 1910 उस्कुब, उस्मान साम्राज्य (आज का सोप्जे, मेसीडोनिया)

कार्यक्षेत्र: Social Work

मृत्यु: 5 सितम्बर 1997 (उम्र 87) कोलकाता, भारत

उपलब्धियाँ: 

  • 1931 में उन्हें पोपजान तेइसवें का शांति पुरस्कार
  • धर्म की प्रगति के टेम्पेलटन फाउण्डेशन पुरस्कार
  • अमेरिका के कैथोलिक विश्वविद्यालय ने उन्हे डोक्टोरेट की उपाधि से विभूषित किया।
  • भारत सरकार द्वारा 1962 में उन्हें ‘पद्म श्री’ की उपाधि मिली।
  • 1979 को मदर टेरेसा को मानव-कल्याण कार्यों के हेतु नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 1988 में ब्रिटेन द्वारा ‘आईर ओफ द ब्रिटिश इम्पायर’ की उपाधि प्रदान की गयी।
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने उन्हें डी-लिट की उपाधि से विभूषित किया।

एक जीवन जो ख़ुद के लिए जीया गया हो वह जीवन नहीं है।

सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है, बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है|

जहाँ जाइये प्यार फैलाइए जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे|

अगर आप सौ लोगों को खाना नहीं दे सकते तो कम से कम एक को जरुर दे।

करुणा और एकदूजे के प्रति प्यार भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूँज असीमित हैं।

शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है|

ईश्वर कभी यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हों। वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करें।

हर छोटी से छोटी चीजों में इमानदार रहिये क्योंकि इसी में आपकी शक्ति निर्भर है।

प्यार हर सावन में मिलने वाले फल के समान है जो प्रत्येक की पहुँच में है।

मैं चाहती हूँ कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित हों|

एक कल जो कब का जा चुका है, और एक कल जो अभी आया नहीं है, हमारे पास केवल आज है, तो चलिए अभी से शरुआत करते हैं।

आप अपने जीवन में प्रेम फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं ? तो एक उपाय हैं घर जाइये और अपने परिवार से प्रेम कीजिये।

हम सभी अपने जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते लेकिन हम जो भी कार्य करे उसे प्रेम से कर सकते हैं।

यीशु ने यह नहीं कहा की समस्त संसार से प्रेम करो उन्होंने कहा है की एक दूसरे से हमेशा प्यार करो।

अनुशासन लक्ष्यों और सफलता के बीच का पुल है।

जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो, मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न हो से कहीं बड़ी भूख, कहीं बड़ी गरीबी से ग्रस्त है|

 

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.