योनि के रोचक तथ्य | Interesting Facts About Vagina in Hindi:
1. “Vagina” शब्द लैटिन मूल से आता है इसका अर्थ है “एक तलवार की म्यान”
2. क्लाइटोरिस यानि भगनासा में 8,000 तंत्रिका आकर ख़त्म होते हैं, जबकि लिंग केवल 4,000। यही कारण है कि इस छोटे से क्षेत्र को एक महिला की सबसे वासनोत्तेजक क्षेत्र और सबसे संवेदनशील हिस्सा माना जाता है। पूरे योनि के क्षेत्र में 15,000 अन्य तंत्रिका के सिरे होते हैं यही कारन है की यह अत्यधिक संवेदनशील होता है।
3. योनि (vaginas) छल्लों जैसी आकृति युक्त नलिका होती है ये छल्ले वाली लकीरें सेक्स या प्रसव के दौरान योनि को फैलने में मदद करता है। यह संभोग या प्रसव के दौरान 200 प्रतिशत तक फ़ैल सकती है।
4. पुराने समय में मान्यता थी की योनि में कच्चा आलू डालने से यह गर्भ निरोध का कार्य करता है । परंतु यह बिलकुल झूठी मान्यता है ।
महिलाओं की योनि 9 प्रकार की होती है? जानें वजाइना के 9 प्रकार?
5. “वेजिना” शब्द का फिल्मों में प्रयोग पहली बार 1946 में डिज्नी के बैनर तले बनी फिल्म “द स्टोरी ऑफ़ मेन्सट्रुएशन” में किया गया।
6. योनि और शार्क में समानताएं हैं। ये दोनों ही squalene नामक पदार्थ रखते हैं। यह शार्क के यकृत में मौजूद होता है और योनि में एक प्राकृतिक स्नेहक (लुब्रीकेंट) के रूप में काम करता है।
7. 2009 में, एक औरत ने कथित तौर पर योनि भारोत्तोलन में रिकॉर्ड 30 पाउंड से अधिक उठाने का रिकॉर्ड कायम किया।
8. योनि की पेशियाँ काफी मजबूत होती हैं और यह किसी चीज़ पर प्रभावी शिकंजा कस सकती है।
9. योनि से होकर कुछ भी अंदर चले जाना लगभग असंभव है। गर्भाशय का मुख इतना छोटा होता है की कुछ भी इसके माध्यम से भीतर जाना लगभग असंभव है| केवल बच्चे के जन्म के समय होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बाद ही प्रसव काल में बच्चा गर्भाशय से निकलता है | युवावस्था से पहले, गर्भाशय 1 सेमी की एक औसत मोटाई और 3.5 सेंटीमीटर (सेमी) लंबाई में होता है। यौवन के बाद, 3.0 सेमी की एक सामान्य मोटाई के साथ इसकी सामान्य लंबाई 7.6 सेमी और चौड़ाई 4.5 सेमी होता है।
10. शायद आप नहीं जानते हैं, योनि vaginas स्वयं खुद को साफ़ सुथरा भी कर लेती है। योनि का प्राकृतिक स्राव प्रकृति ने इसे स्वच्छ रखने के लिए बनाया है। इसलिए योनि को साफ़ पानी से धोना ही उत्तम है । सुगंधित साबुन, जैल, और दवाइयों से बचना चाहिए क्यों की यह अच्छे बैक्टीरिया और पीएच स्तर के स्वस्थ संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं।
11.भगनासा की लंबाई नग्न आंखों से केवल वास्तविक लंबाई का 1/4 ही दीखता है, जबकि उसकी लम्बाई औसत रूप से एक लिंग के बराबर यानि 4 इंच होती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है।
12. सभी महिलाओं की भगनासा अलग तरह की साइज और आकार में काफी भिन्न हो सकती हैं। कुछ बड़ी, छोटी, फैली हुई हो सकती है। लेकिन सभी एक ही काम यानि उत्तेजित करने के लिए ही काम आती है।
13.जब आप 30 वर्ष की हो जाती है तो योनि एक किशोरी के मुकाबलें 2 गुना बड़ी हो जाती है। और जन्म के समय से रजोनिवृत्ति पर पहुँचने तक यह 7 गुना बढ जाती है।
14.क्लाइटोरिस यानि भगनासा का केवल एक ही काम है और वह है खुशी देना। यह महिला के शरीर का वह हिस्सा है जिसका मुख्य उद्देश्य परम सुख देना है।
15.क्लाइटोरिस यानि भगनासा और योनि द्वार में जितना कम अंतराल होगा कामोत्तेजना उतनी ज्यादा होगी|
16.क्लाइटोरिस यानि भगनासा को संभोग का सुख प्राप्त करने में 10-30 सेकंड के बीच का समय चाहिए। हालांकि यह एक महिला पर निर्भर करता है कि वह किस हद तक संभोग की अवधि को बढा सकती है।
17. स्तंभन दोष और ढीलापन से संबंधित समस्याएं लिंग के साथ होती है। जबकि इसके विपरित महिलाओं की क्लाइटोरिस यानि भगनासा की कामोत्तेजना कभी भी बदलती नहीं है और ना ही इसकी कोई आयु सीमा है। यह किसी भी उम्र में महिलाओं को कामोन्माद की शारीरिक क्षमता प्रदान कर सकती है।
18. कुछ कंपनियों द्वारा बेन वा बॉल के रूप में धातु की छोटी गेंद बनाई जाती है जो योनि की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
19. “vagina” का बहुवचन vaginae या vaginas है।
20. योनि, भगोष्ठ यानि vulva से प्रारम्भ होकर गर्भाशय ग्रीवा यानि cervix पर ख़तम हो जाती है ।
21. जबकि प्रत्येक महिला की योनि अलग अलग होती है, एक परिपक्व महिला में बिना उत्तेजित योनि औसतन 2.5-3.0 इंच चौड़ी और 3.5 इंच लंबी होती है।
22. योनि क्षेत्र के आसपास का बाल केवल तीन सप्ताह तक बढ़ता है। हालांकि, एक व्यक्ति के सिर का बाल सात सालों तक बढ़ता रहता है |
23. योनि स्वयं अपनी सफाई करती है और इसे किसी योनि प्रक्षालन (डाउचिंग) की आवस्यकता नहीं होती। योनि माइक्रो ओर्गानिस्म वाले सूक्ष्मजीवों का स्वतः निर्माण करती है जो खतरनाक रोगाणुओं के खिलाफ इसकी रक्षा करते हैं। इस संतुलन में खलल डालने से योनि का pHन बैलेंस बिगड़ सकता है जो संक्रमण पैदा कर सकता है |
24. 2011 में एक 27 वर्षीय महिला को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्यों की वह हेरोइन के 54 पैकेट अपनी योनि में छुपा कर ले जा रही थी ।
25. यह संभव है की एक औरत को पुरुष के वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन से एलर्जी हो। इसे प्लाज्मा प्रोटीन अतिसंवेदनशीलता के रूप में जाना जाता है। अधिकांश मामलों में खुजली और सेक्स के बाद सूजन हो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में यह जीवन को खतरा पैदा हो सकता है। अनुसंधान से पता चलता है कि कुछ महिलाओं को कुछ पुरुषों से एलर्जी हो सकती है पर दूसरे से नहीं ।
पोर्न इंडस्ट्री के 100 रोचक तथ्य | 100 Shocking Porn Industry Facts
26. योनि स्राव यानि vaginal discharge योनि को चिकना बनाने में मदद कर सकते हैं परंतु यह सेक्स के दौरान निकलने वाले योनि स्नेहन यानि vaginal lubrication products से अलग होते है। योनि स्नेहक, भगोष्ठ के आस पास बने बार्थोलिन ग्रंथियों से निकलता है।
27. Vaginas भी स्तन, घुटनों, और नितंबों की तरह ढीले होकर लटक सकते हैं। गर्भावस्था, प्रसव, आयु, हार्मोनल परिवर्तन, आनुवांशिकी, और गुरुत्वाकर्षण से योनि ढीली हो जाती है। इससे बचने के लिए कई तरीके हैं: 1) Kegel व्यायाम, 2), एक सामान्य वजन को बनाए रखने 3) कब्ज से बचने, और 4) स्मोकिंग न करना ।
28. औसत आयु की एक महिला के आठ घंटे की अवधि में योनि स्राव के स्रावित होने की मात्रा 1.55 ग्राम (1 ग्राम = ¼ चम्मच) होता है। हर औरत को योनि स्राव विभिन्न मात्रा में आता है। एक औरत को ओवुलेशन के समय सबसे ज्यादा लगभग १.९६ ग्राम स्राव हो सकता है |
29. “दांतेदार योनि” यानि Vagina dentate एक लैटिन कहानियों का हिस्सा है और कुछ संस्कृतियों में लोककथाओं में इस तरह की कहानियाँ असामाजिक यौन व्यवहार को हतोत्साहित करने के लिए प्रचलित थीं |
30. अब्राहमिक रिलिजन विशेषकर इस्लाम में महिला के भागनाशा को काट दिया जाता है, भगोष्ठ ब्लेड से काट दिए जाते हैं और योनि को सिल कर बंद कर दिया जाता है | इस तरह से मात्र एक छोटे से छेद को ही छोड़ा जाता है। इस्लाम के इस निंदनीय और अमानवीय कार्य की संसार में व्यापक रूप से निंदा होती है | फीमेल जेनिटल म्युटिलेशन यानि योनिछद को इस्लाम रिलिजन में मान्यता है और इस कारण संसार भर के मुसलमान इस अनैतिक कृत्य में शामिल हैं |
31. कुछ संस्कृतियों में योनी (vaginas) को वर्जना या अशुद्धता का प्रतीक माना जाता है, वहीं कुछ संस्कृतियों में इसे “शक्ति और सौंदर्य” का जबरदस्त समन्वय माना गया है। इतिहास पर गौर करें तो महिलाओं और उनके यौन अंगों को दुनिया में सबसे शक्तिशाली व रचनात्मक माना गया है। “इसके अतिरिक्त, अध्ययन बताते हैं कि जिन महिलाओं को अपनी योनी (vaginas) आकर्षक लगती है वो बेहतर चरम सुख का आनंद उठा पति हैं |
32. योनि का पीएच (एसिड/ आधार संतुलन) 4 है जो शराब, टमाटर, और बियर के के बराबर pH है|
33. कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि जी स्पॉट (Gräfenberg spot) योनि के अंदर दो से तीन इंच भीतर होती है और यह अवशेषी प्रोस्टेट ग्रंथि हो सकती है। अन्य शोधकर्ताओं का मानना है कि जी स्पॉट का कोई अस्तित्व नहीं है |
34. पैदा होने वाली 2,000 लड़कियों में एक बच्ची ऐसी होती है जो imperforate hymen के साथ पैदा होती है, जिसका अर्थ है की मासिक धर्म के प्रवाह हेतु उसके hymen में कोई छिद्र नहीं होता | बाद में इसे सर्जरी के द्वारा करवाना होता है |
35. योनि के एक या दो इंच तक सबसे अधिक तंत्रिकाओं का अंत होता है और यह ही सबसे ज्यादा आनंद प्राप्त करने वाला हिस्सा है |
36. लगभग 30% महिलाओं को चरम सुख की अनुभूति तुरंत हो जाती है। अन्य शोधकर्ताओं का दावा है कि योनि का चरम सुख और भागनासा का चरम सुख पूरी तरह से अलग अलग हैं | दोनों मस्तिष्क के अलग अलग हिस्सों को सक्रिय करते हैं।
37. इतिहास में सबसे बड़ी योनि अन्ना स्वान (1846-1888) की मानी जाती है। वह 7 फीट और 5 इंच लंबी थीं और उनका वजन 350 पाउंड था। उन्होंने एक 23 पाउंड के बच्चे को जन्म दिया जिसका सर लगभग 19 इंच का था |
38. महिलाओं का किल्टोरिस उनके पूरे जीवनकाल के दौरान विकसित होते रहता है। जब तक कि वो मेनोपॉज की स्थिति में न आ जाएं। टीनएज की तुलना में इसका आकार मेनोपॉज आने तक तीन गुना बढ़ जाता है।
39. एक महिला के शरीर में अंडे बनने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है, जबकि पुरुष का स्पर्म महिला के शरीर में में 48 घंटे तक ही जीवित रह सकता है।
40. आपको जानकर हैरत होगी लेकिन यह सच है कि जो महिलाएं 40 की उम्र पार कर जाती है। वो महिलाएं 40 से कम उम्र वाली महिलाओं की तुलना में आसानी से ऑर्गेज्म तक पहुंच जाती हैं
Mujhe achalag har inshan ko har aurt ko sex bhut jaruri hai sex ke bina kuch bh nahi hai
Bahut sundar aur gajab ki jankari. Sabhi ko milni chahiye ye jankari. Iss se sabhi ko apni jindagi ko aasan bnane me help milegi..
Good facts. it is very strange that in this modern world we still shy to share about such topics, people have knowledge about it otherwise it may lead you any disease.