काले धन पर नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक से देश की 120 करोड़ जनसंख्या एक सुखद आश्चर्य में डूब गई है परंतु एक अच्छी बात यह है कि इस कारण देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो पृष्ठभूमि तैयार हुई है उसकी हर कोई भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है और नरेंद्र मोदी के इस निर्णय का कायल हो गया है|
मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ मिलकर इतनी चाक चौबंद व्यवस्था की है जिससे कि आने वाले समय में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध एक सटीक नकेल कसी जा सके और इसके लिए ही 500 तथा 1000 के पुराने नोटों के बंद करने के साथ ही रिजर्व बैंक ने 500 एवं 2000 के नए नोटों को प्रारंभ किया है| इन नए नोटों की विशेषता ऐसी है जिससे की हम भविष्य में भ्रष्टाचार से संबंधित चुनौतियों का सामना ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकते हैं तो आइए जानते हैं नए 2000 एवं 500 के नोट की 25 ऐसी विशेषताएं जो इसको संसार की सबसे उन्नत मुद्रा बनाती है|
2000 एवं 500 के नोट की 25 मुख्य विशेषताएं:
- 2000 रुपए के नए नोट मजेंटा यानि गहरे गुलाबी रंग के हैं|
- 500 रुपये की नई नोट स्टोन ग्रे रंग की है|
- 2000 रुपए के नए नोट के पीछे की ओर ‘मंगलयान’ की तस्वीर “Motif of Mangalayan” अंकित है|
- 2000 रुपए के नए नोट का आकार 66 mm x 166 mm है|
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट पर देवनागरी में २००० और ५०० अंकित है जो पहले नहीं था|
-
श्री मोदी जी ने भारतीय संस्कृति और यहां के गणितज्ञों के द्वारा शुरु की गई देवनागरी अंक प्रणाली (५०० not 500) जो कि अब मिटने की कगार पर थी, उसको नोटों पर पुनः वापस ले आए| इस सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए मैं श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं|
- 2000 रुपए के नए नोट के सीरियल नंबरों का फोंट साइज बदल गया है|
- 2000 रुपए के नए नोट पर दाहिने और बाएं दोनों तरह 7-7 ब्लीड लाइन्स तिरछे बने हैं|
- 500 रुपए के नए नोट पर दाहिने और बाएं दोनों तरह 5-5 ब्लीड लाइन्स तिरछे बने हैं|
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं |
- 500 रुपए के नए नोट का साइज 66mm x 150mm है|
- 500 रुपए के नए नोट के पीछे लाल किले की तस्वीर यानि “Motif of Lal Quila” है|
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का लोगो है|
-
2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का नारा (स्लोगन) “एक कदम स्वच्छता की ओर” भी अंकित है|
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट पर नोट की छपाई के वर्ष के अंकन का स्थान किनारे हो गया है |
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोट पर नोट की छपाई के वर्ष के अंकन का स्थान किनारे हो गया है |
-
‘भारत’, RBI और 2000 ये तीनों शब्दों में “कलर शिफ्ट” छपाई है जिससे की नोटों की जांच में आसानी हो और कम समय लगे|
- 500 रुपए के नए नोट ‘महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स’ कहलाते हैं|
- 2000 रुपए और 500 रुपये के नए नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर बीच में है|
-
2000 रुपये के नोट में एनजीसी (नैनो जीपीएस चिप) लगी होगी जिसके जरिए नोट की लोकेशन पता चल जाएगी. यह एक भ्रान्ति है जिसका सरकार द्वारा खंडन किया गया है|
- ‘महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स’ श्रृंखला को 10 नवम्बर 2016 को भारत सरकार ने जारी किया |
- महात्मा गाँधी का चित्र Intaglio printing के द्वारा बना है जिससे यह उभरा होता है|
- इस नोटों के कागज़ वाटरमार्क पेपर निर्माण कारखाना, हौशंगाबाद में बनते हैं|
-
इन नोटों की छपाई करेंसी नोट प्रेस, नासिक, बैंक नोट प्रेस देवास और RBI नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड सालबोनी और मैसूर में होता है|
Thanks for providing this information
Thanks to read and appreciate this effort. Keep reading on my website.
This new article will also help you to understand about future currency BitCoins https://www.shiveshpratap.com/tag/bitcoin/