50 Interesting Facts about Virat Kohli
विराट कोहली के बारे में रोचक तथ्य
विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। विराट कोहली ke पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील है और माता सरोज कोहली एक गृहिणी थी| Virat का एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना भी है। जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हात में ली थी, और अपने पिता को बोलिंग करने कहा था।
- कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की।
- 1998 में, पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और कोहली 9 साल की आयतु में ही उसमे शामिल हुए। कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल किया जब उनके पडोसी ने उनसे कहा की, “विराट को गल्ली क्रिकेट में समय व्यर्थ नही करना चाहिये बल्कि उसे किसी अकादमी में व्यावसायिक रूप से क्रिकेट सीखना चाहिये।”
- राजीवकुमार शर्मा के हातो कोहली ने प्रशिक्षण लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला।
- 9 वी कक्षा में विराट कोहली को सविएर कान्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके।
- खेलो के साथ ही कोहली पढाई में भी अच्छे थे, उनके शिक्षक उन्हें, “एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है।”
- विराट कोहली एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है।
- विराट कोहली दाये-हात के बल्लेबाज है और कभी-कभी दाये-हात से बोलिंग भी कर लेते है।
-
विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट की भारतीय टीम के कप्तान और वन-डे क्रिकेट की भारतीय टीम के उप-कप्तान है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वे रॉयल चैलेंजर बंगलौर के कप्तान है।
- विराट ने श्रीलंका के विरुद्ध अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी।
- 2011 में विश्वकप जितने वाली भारतीय टीम में से एक विराट कोहली थे।
- कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किंग्स्टन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
-
2013 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में अपने शतको के कारण उन्हें “वन-डे स्पेशलिस्ट” के नाम से जाना जाता है।
- कोहली को 2012 में भारतीय वन-डे टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया|
- कोहली ने अपने नाम कई रिकार्ड्स किये जिसमे सबसे तेज़ वन-डे शतक, वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन और सबसे तेज़ 10 वन-डे शतक बनाना भी शामिल है।
-
कोहली ISL की टीम FC गोवा और IPTL फ्रेंचाईसी UAE रॉयल्स के सह-मालक भी है।
- वे विश्व में अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने लगातार 4 सालो तक वनडे क्रिकेट में 1000 या उस से भी ज्यादा रन बनाये है।
- 2015 में, वे 20-20 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गये।
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अतुल्य योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
-
कोहली को 2012 में ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर और BCCI द्वारा 2011-12 का सर्वश्रेष्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ।
- स्पोर्ट प्रो, एक UK मैगज़ीन, ने कोहली को 2014 में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मार्केटेबल व्यक्ति बताया।
- मोहाली में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 26वां शतक बनाया|
- कोहली महज 174वें वनडे में 26वें शतक तक पहुंच गए हैं
- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले विराट कोहली पिछले पांच साल के दौरान दुर्लभता से ही खराब फॉर्म के शिकार हुए हैं
-
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने एक दोहरे शतक के साथ सीरीज में 655 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विराट कोहली को मिला
- चेन्नई में आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है यह पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाफ भारत किसी भी टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतने में कामयाब हुआ है
कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया का पिछले 18 टेस्ट का प्रदर्शन:
1. बनाम श्रीलंका (अगस्त 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 278 रन से जीती
2. बनाम श्रीलंका (अगस्त-सितंबर 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 117 रन से जीती
3. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 108 रन से जीती
4. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, बेंगलुरू)
परिणाम : मैच ड्रॉ
5. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, नागपुर)
परिणाम : टीम इंडिया 124 रन से जीती
6. बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर 2015, दिल्ली)
परिणाम : टीम इंडिया 337 रन से जीती
7. बनाम इंडीज (जुलाई 2016, नॉर्थ साउंड)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 92 रन से जीती
8. बनाम इंडीज (जुलाई-अगस्त 2016, किंगस्टन)
परिणाम : मैच ड्रॉ
9. बनाम इंडीज (अगस्त 2016,ग्रास आइसलेट)
परिणाम : टीम इंडिया 237 रन से जीती
10. बनाम इंडीज (अगस्त 2016, पोर्ट ऑफ स्पेन)
परिणाम : मैच ड्रॉ
11. बनाम न्यूजीलैंड (सितंबर 2016, कानपुर )
परिणाम : टीम इंडिया 197 रन से जीती
12. बनाम न्यूजीलैंड (अक्टूबर 2016, कोलकाता)
परिणाम : टीम इंडिया 178 रन से जीती
13. बनाम न्यूजीलैंड (अक्टूबर 2016, इंदौर)
परिणाम : टीम इंडिया 321 रन से जीती
14. बनाम इंग्लैंड (नवंबर 2016, राजकोट)
परिणाम : मैच ड्रॉ
15. बनाम इंग्लैंड (नवंबर 2016,विशाखापट्टनम)
परिणाम : टीम इंडिया 246 रन से जीती
16. बनाम इंग्लैंड (नवंबर 2016,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 8 विकेट से जीती
17.बनाम इंग्लैंड (दिसंबर 2016 मुंबई)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 36 रन से जीती
18.बनाम इंग्लैंड (दिसंबर 2016 चेन्नई)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 75 रन से जीती
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली न केवल मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी खुद को अभिव्यक्त करने से नहीं चूकते. अनुष्का शर्मा से जुड़े एक मामले में उनके ट्वीट को ट्विटर ने साल 2016 का बेस्ट ट्वीट चुनते हुए उसे ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ 2016’ घोषित किया है. इस मामले में उन्होंने पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है
i love Virat Kohli and very great article such a great facts about Virat kohli.