यदि पोर्न फिल्मों को भी एक उद्योग ही माना जाए तो ये कहा जा सकता है की सनी लियोन एक किविदंती हो चुकी हैं जिन्होंने कई सफलता के झंडे गाड़े हैं | एक पोर्न सनसनी बनकर उभरने वाली सनी आज डायरेक्टर, बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक मीडिया हाउस की मालकिन होने के साथ ही लेखिका और पेटा की सामाजिक कार्यकर्त्री भी हैं | आइये जानते हैं उनके जीवन के 50 फैक्ट्स |
पोर्न स्टार सनी लियोन के 50 नए फैक्ट्स | 50 Interesting New Facts about Sunny Leone
सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।
सनी लियोन का जन्म 13 मई 1981 को सरनिया ओंटेरियो कनाडा में हिन्दू सिख परिवार में पैदा हुईं |
करनजीत कौर वोहरा ने बाद में पोर्न फिल्म के कैरियर के लिए अपना नाम ‘सनी लियोन’ रख लिया |
‘सनी लियोन’ नाम के साथ वह पहली बार एक वयस्क पुरुषों की पत्रिका पेंटहाउस के मार्च 2001 के अंक में दुनिया के सामने आयीं।
पोर्न फिल्मों में कदम रखने के लिए सनी लियोनी ने अपने भाई के उपनाम “सनी” और पसंदीदा इतालवी फिल्मकार सेर्गियो लियोन (Sergio Leone) के नाम से लियोन शब्द लेकर करनजीत कौर वोहरा से “सनी लियोन” बन गईं |
द हॉवर्ड स्टर्न शो को दिए उनके एक साक्षात्कार में वे कहती हैं कि उन्हें 13 साल की उम्र से ही पता था कि वे बाइसेक्सुअल (स्त्री-पुरुष, दोनों संग सेक्स रुझान वाली) हैं.
सनी लियोन के भाई संदीप सिंह वोहरा उर्फ सनी कैलिफोर्निया में शेफ हैं|
सनी लियोन पोर्न फिल्म उद्योग में कदम रखने से पहले बाल चिकित्सा यानि पीडियाट्रिक नर्स बनने के लिए अध्ययन कर रही थीं।
वह 19 साल की उम्र में वयस्क फिल्म उद्योग में शामिल हो गईं।
सनी लियोन को लगा था कि 2003 में पेंटहाउस पेट ऑफ द ईयर के बतौर उन्हें जो एक लाख डॉलर की रकम मिली थी, उसे देखकर उन्हें लगा की उनके माता-पिता उनके पोर्न फिल्मों के फैसले का समर्थन कर देंगे. पर ऐसा नहीं हुआ |
पोर्न फिल्म उद्योग में काम करने से पहले, सनी एक जर्मन बेकरी में काम करती थीं |
सनी लियोन को निर्देशक मोहित सूरी ने अभिनय के लिए फिल्म ‘कलयुग’ में अवसर दिया पर सनी के US$ 1 लाख की बड़ी डिमांड के कारण मोहित ने निर्णय टाल दिया | अंततः 7 साल बाद, सनी ने अपनी शुरुआत बॉलीवुड में ‘जिस्म 2’ के साथ किया।
सनी लियोन एमटीवी इंडिया पर एमटीवी पुरस्कार के लिए एक रेड कारपेट रिपोर्टर के रूप में 2005 में पहली बार भारतीय टेलीविजन पर दिखाई दी थीं।
पोर्न फिल्म उद्योग के एक हिस्से के रूप में सनी लियोन ने 42 पोर्न फिल्मों का निर्देशन और 41 फिल्मों में अभिनय भी किया है।
सनी लियोन तमिल फिल्म ‘Vadacurry’ जो मई 2014 में रिलीज़ हुई थी उसमें एक गेस्ट अपेअरेंस में हैं | इस तरह वो तमिल फिल्म उद्योग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।
सनी लियोन एक बार प्लेबॉय के वाइस प्रेसिडेंट लिएमैट एरिक्सन से सगाई की थीं पर यह 2008 में टूट गया था।
सिर्फ युवा पीढ़ी या अधेड़ उम्र के आम लोग ही नहीं बल्कि दुनिया का खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन भी सनी लियोन का दीवाना था।
दुनिया में बहोत कम एक्टर हैं जिनको उनके नाम की फिल्म में काम करने का मौका मिला हो | सनी लियोन की पहली फिल्म का नाम “सनी” था और यह दिसंबर 2005 में जारी किया गया था।
सितंबर 2009 में, सनी लियोन ऐप का iPhone पर गैर नग्न तस्वीरों, कुछ वीडियो और एक पोर्न स्टार द्वारा लिखे ब्लॉग का एक संग्रह से सनी लियोन ने शुभारंभ किया। यह शायद पहली बार एप्पल द्वारा आधिकारिक तौर पर एक स्वीकृत पोर्न स्टार के आवेदन को स्वीकार किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य से फरवरी 2010 तक, यह एप्लिकेशन एप्पल द्वारा स्टोर से हटा दिया गया था।
फोटोग्राफर से फिल्मकार बने दिलीप मेहता की डॉक्युमेंट्री मोस्टली सनी (Mostly Sunny) फिल्म कनाडा के छोटे-से कस्बे सार्निया से महानगर मुंबई तक सनी लियोनी के जीवन की कहानी है.
मोस्टली सनी (Mostly Sunny) के विश्वव्यापी प्रसारण अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं और उसकी योजना 2017 के आरंभ में इसे प्रदर्शित करने की है.
मोस्टली सनी (Mostly Sunny) को 2017 के आरंभ में विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने की योजना है.