कांग्रेस की न्याय स्कीम पूरी जानकारी
इस योजना का नाम क्या है?
न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय स्कीम) का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। इस योजना को यह नाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिया है।
कॉग्रेस ने पुनः वोटरों का ध्यान आकर्षित करने वाली घोषणा की है. इस बार उन्होने कहा है, कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वह देश में मौजूद 20 प्रतिशत गरीब लोगों को 72,000 रुपय सालाना देगी, जिससे उन्हे मूल सुविधाएं मिल सके.
क्या यह योजना किसी विशेष वर्ग के लिए है?
यह योजना सभी के लिए नहीं है। इस योजना के तहत देश के उन 20 फीसदी गरीबों को शामिल किया जाएगा जो बेहद गरीब हैं। देश में ऐसे करीब 5 करोड़ परिवार हैं।
योजना से कितने लोगों को फायदा होगा?
देश में आम परिवार का औसत आकार पांच लोगों का माना जाए तो इससे करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
इस योजना के तहत गरीबों को कितना पैसा मिलेगा?
योजना के तहत हर परिवार को 72,000 रुपए सालाना दिए जाएंगे, यानी 6000 रुपए महीना। इसमें यह माना जाएगा कि वे लगभग इतना ही पैसा अपने संसाधनों या मेहनत से कमाते हैं। इस तरह उस परिवार की आमदनी 12,000 रुपए महीना हो जाएगी।
मसलन अगर कोई परिवार 10,000 रुपए महीना कमाता है तो उसे सरकार 2000 रुपए महीना देगी। इसीलिए इस योजना को प्रगतिशील योजना कहा जा रहा है। योजना के तहत गरीब परिवार की आमदनी की सीमा 12,000 रुपए महीना तय की गई है।
इस योजना का फायदा लेने की क्या कोई शर्त है?
नहीं, इस योजना का पैसा सीधे लाभ हस्तांतरण के तहत किया जाएगा।
लाभार्थी को कैसे मिलेगा पैसा?
लाभार्थी परिवार के खाते में यह पैसा सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
योजना से देश पर कितना आर्थिक बोझ पड़ेगा?
इस योजना के लागू होने से देश पर करीब 3,60,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा जोकि देश की जीडीपी का करीब 1.8 फीसदी होगा।