प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना क्या है | मोदी की सहज बिजली हर घर योजना

Spread the love! Please share!!

 सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) क्या है?

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) गरीब लोगो के लिए प्रारंभ की गयी।

इस सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) का लाभ सीधे तोर पर उन जनता को मिलेगा
जिसकी वित्तीय स्थिति ठीक न होने की वजह से संपर्क लेने में असमर्थ हे।

इस योजना के तहत हर घर में सातो दिन और चौबीस घंटो तक बिजली दी जाएगी।

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) गांव की जनता को बिजली देने के साथ भारत के डिजिटल मूवमेंट ऑफ़ इण्डिया से जुड़ सकेंगे और इसकी मदद से डिजिटल इण्डिया बन सकेगा।

इसके तहत घरो में साल 2019 के मार्च महीने के अंत तक बिजली पहुँचाना है।

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अंदर कुल चार करोड़ परिवारों को बिजली दी जाएगी और इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ साथ शहरी क्षेत्रों की जनता को भी शामिल किया जायेगा।

इस में विद्युत् आपूर्ति करने वाली कंपनियों (डिस्कॉम) के द्वारा गाँव में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

इस से यह लाभ होगा की गांव की जनता सीधे बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। और दूसरा यह भी है की लोग ऑनलाइन और मोबाइल एप के तहत भी बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सौभाग्य योजना का बजट:

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) में लगभग 16,320 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। विशेष श्रेणी में रखे गए राज्यों को केंद्र सरकार 85 %  अनुदान तक मुहैया करवाएगी।

हालांकि 5% का कंट्रीब्यूशन राज्य सरकार का होगा और बाकी के बचे हुए प्रतिशत 10 % का योगदान और अनुदान फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट और बैंको से कर्ज लेकर किया जायेगा।

इसमें जिन राज्यों को विशेष श्रेणी में नहीं रखा गया है उन राज्यों में केंद्र सरकार का योगदान 60% का होगा।

हालांकि 10 प्रतिशत का योगदान राज्य सरकार द्वारा होगा ओर तीस प्रतिशत का योगदान फाइनेंसियल इंस्टीटूशन और बैंकों से कर्ज लेकर किया जायेगा।

सौभाग्य योजना के लाभार्थी:

इस योजना के अंतर्गत निशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभकर्ता का चयन वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक और जाति जनसंख्या (SECC) द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही SECC आंकडे के तहत बिना बिजली वाले घरो में भी मात्र 500 रूपए के भुगतान द्वारा कनेक्शन प्रदान किए जाएगें। यह राशि बिजली बिल की 10 किस्तो में वापिस की जाएगी।

दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रो में बिना बिजली वाले घरो में बैटरी बैंक सहित 200 से 300 Wp वाले सौर ऊर्जा पैक प्रदान किए जाएगे। इसमें 5 LED बल्ब, एक DC पंखा और एक DC पावर प्लग सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही पांच वर्षो तक मरम्मत और देखभाल भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के लिए डॉक्यूमेंट:

इस योजना का फायदा लेने के लिए निम्न बताये गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है;

  1. बैंक एकाउंट
  2. मोबाइल नंबर
  3. आधार संख्या
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. मतदाता पहचान पत्र आदि

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) का लक्ष्य:

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) में तय की गयी सीमा अगले साल तक समाप्त होने वाली है और इस समय तक सरकार ने 59,82,386 घरो का विद्युतीकरण कर दिया है। हालांकि 3,20,45, 929 घरो का विद्युतीकरण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अपेक्षित परिणाम:

1.  रात्रि प्रकाश के लिए केरोसिन का प्रयोग न करने से पर्यावरण में सुधार

2.  शैक्षणिक गतिविधियो में प्रगति

3.  उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं

4.  रेडियो,टेलीविजन और मोबाइल द्वारा बेहतर संपर्क

5.  आर्थिक गतिविधियो और रोजगार में वृद्धि

6.  विशेष रूप से महिलाओं सहित सभी के जीवनस्तर में सुधार


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.