यूक्रेन में बना एंटोनोव एन-225 मिरिया (Antonov An-225 Mriya) वर्ल्ड का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन मंगलवार को अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के लिए उड़ गया। इसमें लोड 117 टन वजनी इलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन माइनिंग कंपनी को ट्रांसपोर्ट करना है। जर्नी के दौरान ये प्लेन भारत के हैदराबाद में भी रुकेगा। – हैवी लोड के कारण प्लेन तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में रुक कर ईंधन भरेगा।
आइये जानते हैं एंटोनोव एन-225 मिरिया की अनोखी विशेषताएं
- 1980 के दशक में सोवियत संघ के एंटोनोव डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया था।
- Mriya (Мрiя) का यूक्रेनी में अर्थ है “ड्रीम” (प्रेरणा)।
- 600 टन वजनी कार्गो जेट में छह इंजन लगे हैं।
- एक बार में 640 टन सामान ले जा सकता है।
- वर्ल्ड का अकेला ऐसा प्लेन है, जिसका विंग एरिया, बोइंग 747 प्लेन के विंग एरिया से लगभग दोगुना है।
- बोइंग 747 विंग एरिया 5825 स्क्वायर फीट है। जबकि इस कार्गो प्लेन का विंग एरिया 9,740 स्क्वायर फीट है।
- ये दो एयरक्राफ्ट का वजन ढो सकता है और 10 ब्रिटिश बैटल टैंक लादकर भी ले सकता है।
- नासा ने इसका इस्तेमाल स्पेसशिप ले जाने के लिए भी किया था।
- एंटोनोव एएन -225 सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए Buran अंतरिक्ष शटल और ऊर्जा रॉकेट बूस्टर एयरलिफ्ट करने के लिए डिजाइन किया गया था।
- बिना किसी वजन के ये प्लेन बिना रिफ्यूलिंग के 18 घंटे तक नॉनस्टॉप उड़ सकता है।
- यह कार्गो प्लेन 84 मीटर लंबा , 18.1 मीटर हाइट ,इसके विंग की लंबाई 88.4 मीटर है ।
- इसमें 32 टायरों का लैंडिंग गियर सिस्टम है ।
- इस प्लेन को 80 के दशक में डिजाइन किया गया था और इसका इस्तेमाल सोवियत ने भी किया था।