प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ
Benefits of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Hindi
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?:
भारत एक कृषि प्रधान देश है| यहाँ ग्रामीण आबादी का अधिकतम अनुपात कृषि पर आश्रित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नें 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रारम्भ किया।
भारत सरकार द्वारा किसानो के हितो की रक्षा एवं आये दिनों हो रही फसल की बर्बादी के कारण किसानो की आत्महत्या को रोकने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया गया है|
प्रधानमंत्री फसल योजना के अन्तर्गत आने वाले 3 सालों के अन्तर्गत सरकार द्वारा 8800 करोड़ खर्च करने के साथ ही 50% किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
बीमा कंपनियों के कार्यान्वयन पर समग्र नियंत्रण कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य:
PMFBY योजना के तहत किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
इस योजना में प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना।
किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ:
किसानों द्वारा सभी खरीफ (धान या चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना आदि) फसलों के लिए केवल 2% एवं सभी रबी (गेंहूँ, जौ, चना, मसूर, सरसों आदि) फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है।
वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5% होगा।
प्राकृतिक आपदा के कारण यदि किसी किसान की फसल का नुकसान होता है। तो PMFBY योजना के माध्यम से उसकी बर्बाद हुई फसल का 25% उस किसान को तुरंत मिल जायेगा।
लेकिन बचे हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कुछ औपचारिकतायें करने के बाद दी जाएगी|
इस योजना को सफल बनाने हेतु वित्त में एवं अन्य संसाधनो में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की भागीदारी संभावित है|
PMFBY योजना में सरकारी सब्सिडी पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। एवं बचा हुआ प्रीमियम 90% होता है तो ये सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इस योजना के तहत बीमा पोलीसी धारक अपने मोबाइल से तुरंत ही इसका भुगतान कर सकते है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज:
किसान का आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड) |
खेत आपका अपना है तो इसका खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर साथ में रखें |
बोई गई फसल का माप हेक्टेयर में, बोई गई फसल की तिथि |
आवेदनकर्ता की फोटो |
फसल को नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पाने के लिए कैंसिल किया हुआ चेक या पासबुक की प्रति लगाना जरूरी है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है- pmfby.gov.in
आप फॉर्म ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर फसल बीमा योजना का फॉर्म भर सकते हैं|