बिल गेट्स के 75 अनमोल विचार, बिल गेट्स जीवनी | Bill Gates Quotes & motivational Thoughts in Hindi

Spread the love! Please share!!

बिल गेट्स के 75 अनमोल विचार, बिल गेट्स जीवनी 
Bill Gates Quotes & motivational Thoughts in Hindi

नाम: विलियम हेनरी गेट्स

जन्म: 28 अक्टूबर 1955 सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका

राष्ट्रीयता: American

शिक्षा प्राप्त की: हार्वर्ड विश्वविद्यालय (स्नातक नहीं हुए)

व्यवसाय: माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष, Business magnate, investor, philanthropist, author

पत्नी का नाम: मेलिण्डा गेट्स (1994–वर्तमान)

बच्चे: तीन

माता-पिता: विलियम एच गेट्स, मैरी मेक्सवेल गेट्स

उपलब्धियाँ: 

  • दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व Microsoft के फाउंडर
  • कंप्यूटर को घर-घर पहुँचाने के श्रेय आप ही को जाता है
  • Bill & Milinda Gates foundation के संस्थापक

बिल गेट्स की एक दिन की कमाई:

  • कुल दौलत- 6.26 लाख करोड़ रुपए
  • दुनिया के अमीरों में स्‍थान- दूसरा 
  • जिंदगी के हर दिन दौलत- 27.23 करोड़ रुपए

 

  बिल गेट्स के 75 अनमोल विचार: Bill Gates Thoughts in Hindi

 

 

“चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।”

 

“आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।”

 

अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।

चाहे वो गूगल हो या एप्पल या फ्री सॉफ्टवेयर, हमारे कुछ शानदार प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें चौकन्ना रखते हैं।
Whether it’s Google or Apple or free software, we’ve got some fantastic competitors and it keeps us on our toes.

ऐसे लोग हैं जिन्हें पूँजीवाद पसंद नहीं है, और ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पर्सनल कम्प्यूटर्स पसंद नहीं है पर ऐसा कोई भी नहीं है जिसे पी सी पसंद हो और वो माइक्रोसोफ्ट को पसंद ना करता हो।

सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.

सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।

आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
Your most unhappy customers are your greatest source of learning.

अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता।

जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।
Life is not fair; get used to it.

यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।

टेलीविजन असल ज़िन्दगी नहीं है। असल ज़िन्दगी में लोगों को कॉफ़ी छोड़ कर जॉब पर जाना पड़ता है।

यदि जनरल मोटर्स कम्प्यूटर इंडस्ट्री के हिसाब से अपनी प्रौद्योगिकी का विकास करता तो आज हम $25 की कार चला रहे होते जो 1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब से चलती।
If GM had kept up with technology like the computer industry has, we would all be driving $25 cars that got 1000 MPG.

हम हमेशा अगले दो वर्षों में होने वाले परिवर्तन को अधिक महत्व देते हैं और अगले 10 वर्षों में होने वाले परिवर्तन को कम करके देखते हैं। अपने आप को निष्क्रिय नहीं होने दें।

कंप्यूटर के के कीड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करिए। सम्भावना है आपको इन्ही में से किसी एक के लिए काम करना पड़े।

640 किलो बाईट किसी के लिए भी काफी होगा।

ज़िंदगी सेमेस्टर्स में नहीं बंटी हुई है। आपको गर्मियों की छुट्टियाँ नहीं मिलतीं, और बहुत कम एम्प्लोयर्स आपकी मदद करने के इच्छुक होते हैं। खुद को खोजिये।

तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important.

अपनी मेंटल साइकल्स का मैं शायद 10% बिजनेस के बारे में सोचने में लगाता हूँ। बिजेनस इतना जटिल नहीं है।

जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला।

हम सभी को ऐसे लोगों की ज़रुरत होती है जो हमें फीडबैक दें। हम इसी तरह इम्प्रूव होते हैं।

मुझे लगता है अमीरों द्वारा गरीबों की मदद किये जाने का जो सामान्य विचार है, वो महत्त्वपूर्ण है।

मेरा मानना है कि अगर आप लोगों को समस्याएं दिखाएं और आप उन्हें समाधान दिखाएं तो वे कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।

कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है।

मैं इनोवेशन में यकीन रखता हूँ और जिस तरीके से आप इनोवेशन प्राप्त करते हैं वो है रिसर्च को फंड करना और बेसिक फैक्ट्स को सीखना।

सचमुच शुरू से हमारी सफलता पार्टनरशिप्स पे आधारित रही है।
Our success has really been based on partnerships from the very beginning.

हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर।

अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।
If you think your teacher is tough, wait until you get a boss.

व्यवहार बदलने के लिए हमें बहुत पैसा लगाना पड़ता है।

 चाहे मैं ऑफिस में होऊं, घर पे, या सड़क पर, मेरे पास हमेशा किताबों का एक ढेर होता है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूँ।
Whether I’m at the office, at home, or on the road, I always have a stack of books I’m looking forward to reading.

सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों।

कौन निश्चय करता है कि विंडोज में क्या होगा? ग्राहक जो उसे खरीदता है।
Who decides what’s in Windows? The customers who buy it.

मैं लकी था कि मैं ऐसी चीज में लग पाया और योगदान दे पाया जो ज़रूरी था- वो है लोगों को सॉफ्टवेयर द्वारा सशक्त बनाना।

बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।
To win big, you sometimes have to take big risks.

मेरा मानना है कि गरीबों में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना ही रोमांचक है जितना व्यापार क्षेत्र में हासिल की गई सफलता, और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं!

सबसे अच्छा टीचर बहुत इंटरैक्टिव होता है।
The best teacher is very interactive.

प्रभावी परोपकार के लिए बहुत रचनात्मकता चाहिए होती है- वैसा ही ध्यान और कौशल जो व्यापार खड़ा करने में चाहिए होता है।

जब हम गरीबों में निवेश करते हैं तब हम भविष्य को टिकाऊ बनाते हैं, ना कि जब हम उनकी पीड़ा पर जोर देते हैं।

अपने आप को किसी और के साथ कम्पेयर मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम अपनी बेइज्जती कर रहे हो।
Don’t compare yourself with anyone in this world. If you do so, you are insulting yourself.

प्रोग्रामर बनने की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रोग्राम लिखना, और उन महान प्रोग्राम्स का अध्यन करना जो और लोगों ने लिखे हैं।

अगर आप लोगों को टूल्स दे दें, और वे अपनी स्वाभाविक क्षमता और जिज्ञासा का इस्तेमाल करें, तो वे चीजों को ऐसे बना देंगे जो आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा आपको आश्चर्य में डाल देगा।

कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।

बौद्धिक संपदा की शेल्फ लाइफ केले जितनी होती है।

सॉफ्टवेयर में केवल एक ही ट्रिक है, और वो है पहले से लिखे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना।

तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और।
In three years, every product my company makes will be obsolete. The only question is whether we will make them obsolete or somebody else will.

महान संगठन शामिल लोगों से उच्च स्तर की प्रतिबद्धता की मांग करते हैं।

चाइना में हर साल लगभग ३० लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं।

लोग बदलाव से हमेशा डरते हैं। लोग बिजली से डरते थे जब इसका आविष्कार हुआ था, है ना?
People always fear change. People feared electricity when it was invented, didn’t they?

माइक्रोसॉफ्ट में ढेर सारे ब्रिलियंट आइडियाज हैं, लेकिन छवि ये है कि वे सारे ऊपर से आते हैं- क्षमा कीजियेगा ये सही नहीं है।

हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा।

बिजनेस में यूज की जाने वाली किसी भी टेक्नोलॉजी का पहला नियम है कि एफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से एफ़ीशियेंसी बढ़ेगी। दूसरा नियम है कि इनएफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से इनएफ़ीशियेंसी बढ़ेगी।

इसे बिलकुल मैक की तरह बना दो।
Make it just like a Mac.

पीसी इंडस्ट्री के निर्माण के लिए हम जिम्मेदार हैं। कंप्यूटिंग में कॉम्पैटिबल मशीनों और ढेर सारे सॉफ्टवेयर का पूरा आईडिया हम लेकर आये। और इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि सिक्यूरिटी जैसी चीजें उस सपने के बीच में ना आएं।

हमारे सॉफ्टवेयर के लिए लिनक्स से कम्पीट करना तब आसान है जब पाइरेसी हो ना की तब जब ये ना हो।

इस बिजनेस में, जब तक आप ये अंदाजा लगाते हैं कि आप खतरे में हैं, तब तक खुद को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है। जब तक आप हर समय डर कर नहीं चलते, आप बर्बाद हो जाते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के पास अतीत में स्पष्ट प्रतियोगी थे। यह एक अच्छी बात है कि उनका लेखा-जोखा रखने के लिए हमारे पास संग्रहालय हैं।

धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
Patience is a key element of success.

अगर कोई चीज डेवलप करना महंगा है, और इसके लिए किसी को पे नहीं किया जा रहा है तो वो डेवलप नहीं होगी। इसलिए आप डिसाइड करिए: क्या आप सॉफ्टवेयर लिखा जाना चाहते हैं या नहीं?

 प्रोग्रामिंग की प्रोग्रेस को लाइन ऑफ़ कोड्स से मापना एयरक्राफ्ट बिल्डिंग की प्रोग्रेस को वजन से मापने जैसा है।

माइक्रोसॉफ्ट लालच के बारे में नहीं है यह नवाचार और निष्पक्षता के बारे में है।

हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं।
Your school may have done away with winners and losers, but life HAS NOT.

दुनिया आपके आत्मसम्मान की परवाह नहीं करेगी। अपने बारे में अच्छा महसूस करने से पहले दुनिया आपसे उम्मीद करेगी कि आप कुछ प्राप्त करें।

 इन्टरनेट कल के वैश्विक गाँव का टाउन स्क्वायर बन रहा है।

आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।

पी.सी क्या हो सकता है हम उस बुनियादी सपने के अंत के करीब भी नहीं हैं।

यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।

‘मैं नहीं जानता’ ‘मैं अभी तक नहीं जानता’ बन गया है।

मुझे लगता है कि यह कहना उचित है कि पर्सनल कंप्यूटर हमारे द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे सशक्त उपकरण बन गए हैं। वे संचार के उपकरण हैं, वे रचनात्मकता के उपकरण हैं, और वे अपने यूजर द्वारा ढाले जा सकते हैं।

कंप्यूटर नोटबुक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना कुछ भर दें, ये बड़ा या भारी नहीं होता है।

एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी उतरती है।

अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है
If you are born poor its not your mistake, but if you die poor its your mistake.

टेक्नोलॉजी की प्रगति इसे ऐसे फिट करने पर आधारित है कि आप वास्तव में इसपर ध्यान ना दें, जैसे कि ये रोजमर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हो।

खरीदार और विक्रेता को प्रत्यक्ष संपर्क में डालकर और एक-दूसरे के बारे में दोनों को अधिक जानकारी प्रदान करके “इंटरनेट” गतिरोध रहित पूंजीवाद प्राप्त करने में सहायता करेगा।

                                                                                                                                                             बिल गेट्स Bill Gates

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.