क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अनमोल विचार एवं जीवनी | Cristiano Ronaldo Quotes & biography in Hindi

Spread the love! Please share!!

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अनमोल विचार एवं जीवनी 
Cristiano Ronaldo Quotes & biography in Hindi

cristiano ronaldo biography:

 

नाम:  किस्टिआनो रोनाल्डो डॉस  सैंटोस अवीयरो (Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro)

जन्म: 5 फरवरी  1985 फनचल  मदीरा पुर्तगाल

माता: मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो

पिता: जोस डिनिस अवीयरो

पुत्र का नाम: क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर

कार्यक्षेत्र: फ़ुटबाल खिलाड़ी, फैशन आइकॉन

उपलब्धियाँ: फुटबॉल की दुनिया का टॉप पुरस्कार FIFA Ballon d’Or रोनाल्डो को 4 बार मिल चुका है रोनाल्डो European Golden Shoe awards 4 बार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं|

 

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के अवार्ड्स:

  • फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर 
  • यूरोपियन गोल्डन शू
  • यूएफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
  • यूएफा टीम ऑफ द ईयर
  • फीफा पुरस्कार अवार्ड
  • प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ  
  • प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन 
  • वर्ल्ड सोकर प्लेयर ऑफ द ईयर   
  • ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ 

 

Cristiano Ronaldo Quotes in Hindi:

 

“फुटबॉल के बिना, मेरी ज़िन्दगी कुछ भी नहीं है|”

 

“हम अपने सपनों को बताना नहीं चाहते हैं। हम अपने सपनों को पूरा करके दिखाना चाहते हैं।”

 

अगर आप खुद पर यह भरोसा नहीं करते कि आप सबसे बेहतर हो, तब आप कभी नहीं उन सारी चीजों को हासिल कर पाओगे जिसके आप काबिल हो।

जब मैं पुरस्कार को जीतता हूं तो मुझे मेरे पिता की याद आती है।

मैं एक perfectionist नहीं हूँ, लेकिन मुझे ये महसूस करना अच्छा लगता है कि चीजें सही ढंग से की जाएं उससे भी अधिक मैं लगातार सीखने, सुधार करने, और खुद को विकसित करना बेहद ज़रूरी समझता हूँ, कोच और फैन्स को संतुष्ट करने के लिए नहीं, बल्कि अपने आप से संतुष्ट महसूस करने के लिए|

शायद वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मैं बहुत अच्छा हूँ !

मैं इस ट्रिक या उस ट्रिक के बारे में नहीं सोचता, वे बस हो जाती हैं|

मेरे पिता मुझे हमेशा सिखाते थे कि जब आप दूसरे लोगों की मदद करते हो, तब ईश्वर आपको इसका दोगुना देगा और सच में ऐसा ही मेरे साथ हुआ। जब मैं दूसरों, जिन्हें मदद की आवश्यकता है की मदद करता हूँ|तो ईश्वर उतना ही ज्यादा मेरी मदद करता है।

मैं अभी भी सीखता हूँ, लेकिन मुझे लगता है अपना बच्चा होना जीवन की सबसे अच्छी चीज है|

कुछ फैन्स मुझे चिढाते रहते हैं और मुझ पर सिटी बजाते हैं क्योंकि मैं हैंडसम हूँ, अमीर हूँ, और एक महान खिलाड़ी हूँ वे मुझसे जलते हैं|

बतौर एक व्यक्तिगत खिलाड़ी मैं जो भी करता हूँ वो तभी ज़रूरी है जब वो टीम को जीतने में मदद करे ये सबसे ज़रूरी चीज है|

ये मेरा दृढ विश्वास है कि सीखने की कोई सीमा नहीं है, और सीखना कभी रुक नहीं सकता, चाहे आपकी उम्र जो भी हो|

मैं एक ऐसा ख्वाब देख रहा हूँ जिससे मैं कभी जागना नहीं चाहता|

मुझे बड़ा गर्व होगा अगर एक दिन मुझे जॉर्ज बेस्ट या बेकहम जैसा सम्मान मिले| मैं इसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ|

ये मुझे दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग देता है| मुझे स्कोर करना बेहद पसंद है ये मायने नहीं रखता कि ये नज़दीक से मारा गया एक सिम्पल गोल है, दूर से मारा हुआ या कुछ खिलाड़ियों के आसपास से ड्रिबल करके मारा गया गोल है, मुझे बस हर तरह के गोल मारना पसंद है|

मैं सबसे महान खिलाड़ियों के समूह के हिस्से के रूप में याद किया जाना चाहता हूँ|

मैंने कभी इसे फैक्ट को छिपाने की कोशिश नहीं की है कि बेस्ट बनना मेरा इरादा है|

टैलेंट सबकुछ नहीं होता. आप इसे जन्म से पा सकते हैं, लेकिन ये ज़रूरी है कि बेस्ट होने के लिए आप धंधे को सीखें|

तुम्हारा प्यार मुझे स्ट्रांग बनाता है, तुम्हारी नफरत मुझे अनस्टॉपेबल बनाती है|

गोल मारना शानदार अनुभव है, लेकिन मेरे लिए सबसे ज़रूरी है कि टीम सफल हो, ये मायने नहीं रखता कौन गोल मार रहा है जब तक कि हम जीत रहे हैं|

मेरा फ्री-किक ? मैं बस नेट की तरफ देखता हूँ और कहता हूँ ‘टेक दी किक, क्रिस्टियानो’|

दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने का सपना देखने में कोई बुराई नहीं है ये बेस्ट बनने की कोशिश करने के बारे में है| मैं इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूँगा|

अगर हम अपने परिवार की मदद नहीं कर सकते, तो हम हम किसकी मदद करेंगे|

जब मेरा परिवार ठीक नहीं होता, मैं बेचैन हो जाता हूँ, ये मुझे सही नहीं लगता|

मुझे पता है मैं एक अच्छा प्रोफेशनल हूँ, मुझे मालूम है मुझपर मुझसे ज्यादा कोई भी कठोर नहीं है और ये कभी भी बदलने वाला नहीं है, किसी भी परिस्थिति में|

हमें ज़िन्दगी को पूरी तरह जीना चाहिए, एन्जॉय करना चाहिए, क्योंकि ये इसी तरह है|

एक चीज जो मुझे सचमुच नापसंद है, वो है अकेले रहना|

मैं फ़ुटबाल को एक आर्ट की तरह देखता हूँ और सभी खिलाडी आर्टिस्ट्स हैं अगर आप टॉप आर्टिस्ट हैं, तो जो आखिरी चीज आप करेंगे वो है किसी ऐसी पिक्चर को पेंट करना जिसे पहले ही कोई पेंट कर चुका हो|

मेरे लिए, बेस्ट होने का मतलब है अलग-अलग देशों और चैंपियनशिप्स में इसे साबित करना|

मेरे ज्वाइन करने के बाद, मैनेजर ने मुझसे पूछा मैं कौन सा नंबर चाहता हूँ| मैंने कहा 28. लेकिन फर्ग्युसन ने कहा ‘नहीं, तुम्हे 7 नंबर मिलेगा’ और वो फेमस शर्ट मेरे लिए प्रेरणा का अतिरिक्त स्रोत बन गयी|

मेरी भी अपनी कमियां हैं, लेकिन मैं एक प्रोफेशनल हूँ जो मिस या लूज नहीं करना चाहता|

प्रैक्टिकली मेरी कोई प्राइवेट लाइफ नहीं है मैं पहले से ही इसका आदि हूँ और इसके लिए तैयार हूँ हाँ, कभी-कभी ये कठिन हो जाता है, लेकिन ये चुनाव मैंने ही किया है|

                                                                                                                                                         क्रिस्टियानो रोनाल्डो

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.