दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
Deen Dayal Upadhyaya-Grameen Kaushalya Yojana
क्या है? दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY):
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना 25 सितम्बर 2014 को पंडित दिन दयाल उपाध्याय की 98वीं तिथि पर प्रारम्भ की गयी है|
यह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है।
इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता जोड़ने, ग्रामीण युवाओं के करियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए (DDU-GKY) की शुरुवात की गई|
योजना का नाम – दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU- GKY)
योजना लॉन्च की तारीख – 25 सितम्बर 2014
DDU- GKY योजना क्षेत्र – रोजगार देना
योजना लॉन्च किस ने किया – केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू
आवेदन करने कि आयु – 15 से 35 वर्ष की तक
प्रशिक्षण की अवधि – 3 महीने से 12 महीने तक
योजना का प्रबंधक मंत्रालय – ग्रामीण विकास मंत्रालय
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना का उद्देश्य:
DDU-GKY का मुख्य उद्देश्य 15 से 35 वर्ष की उम्र के अंतर्गत आने वाले लोगो को रोजगार दिलवाने में सहायता करना |
ग्रामीण गरीबों के लिए मांग आधारित नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
प्रशिक्षण से लेकर आजीविका उन्नयन पर जोर देना, समावेशी कार्यक्रम तैयार करना |
ऐसी नौकरी प्रदान करना जिनका सत्यापन स्वतंत्र जांच करने के तरीकों से किया जा सके, जो न्यूनतम मजदूरी से ज्यादा भुगतान करती हों |
इस योजना के तहत रुचि रखनेवाले ग्रामीण युवाओं को जुटाना, योग्यता के आधार पर चयन करना |
गरीबी कम करने के लिए परिवारों को नियमित रूप से मजदूरी के माध्यम से लाभकारी, स्थायी रोजगार का उपयोग करने के लिए गरीबों को सक्षम बनाना।
DDU- GKY योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना का ही एक भाग है |
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना से लाभ:
इस योजना के तहत सामाजिक रूप से वंचित लोगो के समूह (SC /ST 50%, महिलाएं 33 %, अल्पसंख्यक 15 %) को शामिल करना |
ग्रामीणों को बिना किसी जातिवाद के भेदभाव के कौसल विकाश का प्रशिक्षण देना तथा उनको काबिल बनना |
ग्रामीण गरीब लोगो को मुक्त में कौशल्या शिक्षण का प्रदान करना|
DDU-GKY के तहत रोजगार स्थायी करने, आजीविका उन्नयन और विदेश में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पथ-प्रदर्शन के उपाय करना।
DDU-GKY के तहत 250 से अधिक व्यापार क्षेत्रों जैसे खुदरा, आतिथ्य, स्वास्थ्य, निर्माण, मोटर वाहन, चमड़ा, विद्युत, पाइपलाइन, रत्न और आभूषण आदि को अनुदान प्रदान करता है।
इस योजना के तहत कम से कम 75% प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए रोजगार की गारंटी करना।
एजुकेशन और करियर में प्रशिक्षण के लिए लोगो को तैयार करना|
शिक्षण सेवा प्रदान करने वाली नई एजेंसियां तैयार करके कौशल विकास करना।
DDU-GKY के तहत क्षेत्रीय तौर पर जोर देना एवं स्तरीय सेवा वितरण करना |
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना 2018 आवेदन फॉर्म:
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है – www.ddugky.gov.in
Rajvijay chauhan village +post babhanauli thana kidiharapur zila ballia vidhan saba belthara road 357 buth adhaych vidhayk MLA dhananjay kanaujiya