आने वाले समय मेँ व्यावसायिक एवम वाणिज्यिक महत्व को देखते हुए गूगल अपने सर्च रणनीति मेँ बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा हे । ई कॉमर्स के द्वारा बहुत बडे यूजर ग्रुप को गूगल के द्वारा बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के क्रम मेँ अब वेबसाइट डोमेन के माध्यम से असीमित इंटरनेट संसार को ज्यादा व्यवस्थित करने की प्रक्रिया मेँ गूगल कुछ अहम बदलाव लाने की तैयारी मेँ हे ।
.com डोमेन पर बहुत अधिक भीड और प्रतिस्पर्धा मे किसी भी यूजर को बहुत ही सटीक सूचना न मिल पाने के कारण अब गूगल .com की जगह अन्य ज्यादा कस्टोमाइज डोमेन को भी महत्व दे रहा हे ओर उनको प्रमोट करने के बारे मेँ भी सोच रहा हे ।
व्यावसायिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले .app जैसे टॉप लेवल डोमेन को गूगल ने 25 मिलियन डॉलर मेँ खरीदा । गूगल ने इस बहुत ही प्रमुख माने जाने वाले डोमेन के व्यापक प्रयोग के बारे मेँ अभी कुछ नहीँ बताया हे परंतु एप्लीकेशन बनाने वाले लोगोँ के लिए गूगल का यह डोमेन बडा ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता हे । BusinessInsider के एक रिपोर्ट मे बताया गया कि इंटरनेट डोमेन नियंत्रण करने वाली संस्था ICANN द्वारा .app बेचने संबंधी बोलियोँ मेँ गूगल ने सबसे बडी बोली लगाई ।
गूगल ‘.how’, ‘.soy’, ‘.minna’, and ‘.foo’, जैसे डोमेन पर भी नियंत्रण रखता है । यद्यपि डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल अभी भी ICANN डोमेन रजिस्ट्री के नियम, कानून और माध्यम ही फालो करता है ।
ई कॉमर्स के प्रति लोगोँ मेँ बढ़ते रुझान के कारण गूगल ई कॉमर्स संबंधित सर्च को बहुत ज्यादा सटीक ओर business ओरिएंटेड बनाने के लिए प्रयास कर रहा हे । गूगल प्रवक्ता ने बताया कि हम इन डोमेन के प्रयोग को लेकर बेहद उत्साहित हैँ । इस तरह के डोमेन इंटरनेट इनोवेशन के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ।
आपको यह बताना चाहूँगा की “.buy” डोमेन को अमेज़न कंपनी ने 5 मिलियन डॉलर और “.spot” को 2 मिलियन डॉलर में खरीदा था । डॉटनेट LLC नाम की कंपनी ने “.tech” डोमेन को 6.7 मिलियन डॉलर मेँ पिछले साल खरीदा था ।
गूगल ने घोषणा की है कि वह अब वह सर्च एड को गूगल प्ले पर भी प्रारंभ कर रहा है । इससे app developers को ज्यादा से ज्यादा संबंधित उत्पादों की जानकारी मिलेगी और प्रयोगकर्ता को अधिक विकल्प मिलेंगे ।
google bought dot app domain in 25m us doller
सुंदर लेख
हिंदी मेँ तकनीकी लेखन का प्रयास काफी प्रशंसनीय हे ।
this is nice and very informative