Google Keep App : Best for the Students

Spread the love! Please share!!

Google Keep App:

गूगल ने अपना एक नया application संस्करण लांच किया है  जिसका नाम है “गूगल कीप”(Google Keep) । इस एप मेँ मुख्य सुविधा यह है कि यह आपके एंड्रॉयड वियर, smart watch को सपोर्ट करता है । दूसरे शब्दोँ मेँ अब आप गूगल के एंड्रॉयड फोन को अपने स्मार्टवाच से भी चला सकते हैं ।

वास्तव मेँ “गूगल कीप”(Google Keep) एक नोट बनाने से संबंधित एप्लीकेशन हे जो हाथ की कलाई से नियंत्रित होता है । इसमे सिर्फ तेजी से नए नोट बनाने की प्रक्रिया ही नहीं बल्की पुराने नोट्स जो आपके फोन मेँ पहले से उपलब्ध हैं उन्हें भी देख सकते हैं ओर एडिट कर सकते हैं ।

जेसे आप बाजार जाने से पहले सामानोँ की लिस्ट भी बना सकते हेँ ओर स्टूडेंट क्लास मेँ जाकर अपने सभी लेक्चर की नोट भी बना सकता है ।

 google keep on shiveshpratap.com

Best for the Students:

सबसे मजेदार बात यह है कि जैसे ही आप अपने स्मार्टवाच या एंड्रॉयड वियर से कहते हैं कि “OK Google, open Keep” , यह “गूगल कीप”(Google Keep) एप्प खुल जाता है और पने स्मार्टवाच या एंड्रॉयड वियर से कहते हैं कि “OK Google, take a note” कहने पर यह “गूगल कीप”(Google Keep) नोट पैड पर लिखने की प्रक्रिया में आ जाता है । आप इन नोट्स के साथ रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं ।

स्टिकी नोट की तरह आप इसे “To Do” लिस्ट या  इंस्पिरेशनल नोट की तरह होम डिस्प्ले पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

read google keep on shiveshpratap.com

आप इस “गूगल कीप”(Google Keep) एप को गूगल प्ले स्टोर ओर क्रोम ऐप में जाकर मोबाइल और कंप्यूटर के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं । यह एंड्रॉयड 4.0 और आइसक्रीम सैंडविच से ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है ।

GoogleKeep_desktop
GoogleKeep on Desktop

Source : https://keep.google.com/ & Android Google Keep App : Best for the Students


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.