Google Keep App:
गूगल ने अपना एक नया application संस्करण लांच किया है जिसका नाम है “गूगल कीप”(Google Keep) । इस एप मेँ मुख्य सुविधा यह है कि यह आपके एंड्रॉयड वियर, smart watch को सपोर्ट करता है । दूसरे शब्दोँ मेँ अब आप गूगल के एंड्रॉयड फोन को अपने स्मार्टवाच से भी चला सकते हैं ।
वास्तव मेँ “गूगल कीप”(Google Keep) एक नोट बनाने से संबंधित एप्लीकेशन हे जो हाथ की कलाई से नियंत्रित होता है । इसमे सिर्फ तेजी से नए नोट बनाने की प्रक्रिया ही नहीं बल्की पुराने नोट्स जो आपके फोन मेँ पहले से उपलब्ध हैं उन्हें भी देख सकते हैं ओर एडिट कर सकते हैं ।
जेसे आप बाजार जाने से पहले सामानोँ की लिस्ट भी बना सकते हेँ ओर स्टूडेंट क्लास मेँ जाकर अपने सभी लेक्चर की नोट भी बना सकता है ।
Best for the Students:
सबसे मजेदार बात यह है कि जैसे ही आप अपने स्मार्टवाच या एंड्रॉयड वियर से कहते हैं कि “OK Google, open Keep” , यह “गूगल कीप”(Google Keep) एप्प खुल जाता है और पने स्मार्टवाच या एंड्रॉयड वियर से कहते हैं कि “OK Google, take a note” कहने पर यह “गूगल कीप”(Google Keep) नोट पैड पर लिखने की प्रक्रिया में आ जाता है । आप इन नोट्स के साथ रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं ।
स्टिकी नोट की तरह आप इसे “To Do” लिस्ट या इंस्पिरेशनल नोट की तरह होम डिस्प्ले पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आप इस “गूगल कीप”(Google Keep) एप को गूगल प्ले स्टोर ओर क्रोम ऐप में जाकर मोबाइल और कंप्यूटर के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं । यह एंड्रॉयड 4.0 और आइसक्रीम सैंडविच से ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है ।
Source : https://keep.google.com/ & Android Google Keep App : Best for the Students