Hollywood’s Inception inspired by Hindu Philosophy of Bramh

Spread the love! Please share!!

हॉलीवुड की बहुचर्चित फ़िल्म “ईन्सेप्शन” (“Inception” directed by Christopher Nolan) भारतीय दर्शन के द्वारा अनुभूत चेतना (ब्रह्म) की विविध अवस्थाओं एवम उसके मानवीय मस्तिष्क पर होने वाले प्रभाव के आधार पर ही बनाया गया है ।

इस फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो ने जो विश्लेषण तथा स्वप्नावस्था के कई स्तरों पर जाकर स्मृतियोँ के साथ छेड़-छाड़ किया है वह वास्तव मेँ भारतीय दर्शन के ब्रहम  के चार अवस्थाओं को जाने बिना हम नहीँ समझ सकते ।

ब्रह्म की 4 अवस्थाएँ हैं:

प्रथम अवस्था अव्यक्त है:

जिसे कहा नहीं जा सकता, बताया नहीं जा सकता|

दूसरी प्राज्ञ है:

जिसे पूर्ण विशुद्ध ज्ञान की शांतावस्था कहा जाता है | इसे हिरण्य कहते हैं| क्षीर सागर में नाग शय्


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.