पिछले साल भारत मेँ लोकसभा चुनाव के दौरान दुनिया की सबसे लोकप्रिय भारतीय राजनेता श्री नरेंद्र मोदी के शानदार भाषणों को सुनने की लगभग आदत सी पड़ गई थी | परंतु कार्य की व्यस्तता के कारण टीवी पर समय नहीँ दे पाता था और YouTube सुन पाना बहुत अधिक इंटरनेट डेटा की मांग करता था ओर रुक-रुक कर चलना भी समस्या थी । इन कारणों से नरेंद्र मोदी के भाषण सुन पाना संभव नहीँ हो पाता था ।
तब मैँ सोचता था कि कोई एसा माध्यम होता हे जहाँ इस तरह के भाषण या संगीत सुनने को मिलता जिसमे बहुत अधिक Data स्ट्रीमिंग नहीँ होती ओर कोई भी भाषण, समाचार या संगीत सुना जा सकता ।
परन्तु कुछ दिनोँ पहले श्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मे युवाओं के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा I am on sound cloud, और उसके बाद तमाम आईटी प्रोफेशनल्स अपने मोबाइल पर साउंड क्लाउड को गूगल करने लगे । आइए जानते हे नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे मेँ;
क्या है साउंड क्लाउड ?
यह बर्लिन आधारित एक स्वीडिश कंपनी है जो सोशल मीडिया के माध्यम से आडिओ और संगीत को सर्वसुलभ बनाता है | यह रिकॉर्ड, अपलोड को बढ़ावा देने, और साझा करने के लिए अपने उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है | दिसंबर 2014 में, 175 मिलियन यूनीक मासिक श्रोताओं ने इस प्लेटफॉर्म को प्रयोग किया | इसके संस्थापक एलेक्संडर ल्जुंग (Alexander Ljung) सीईओ हैं और एरिक वाह्ल्फोरस (Eric Wahlforss) मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) हैं।
“यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की जल्द ही यह माध्यम यू ट्यूब को टक्कर देगा |”
Sound Cloud फीचर :
आप SoundCloud पर अपना अकाउंट बना कर अपने URL से कोई भी सॉंग या अपना आडिओ अपलोड कर सकते हैं | यह ध्वनि फ़ाइलें कहीं भी एम्बेड करने की अनुमति देकर, अपने सदस्यों को एक बेहतर दर्शकों के समूह तक पहुँचने के लिए ट्विटर और फेसबुक के साथ जोड़ता भी है |
आप अपने ऑडियो या पसंदीदा गायक साउंड क्लाउड अकाउंट से संगीत को फेसबुक ट्विटर पर भी शेयर कर सकती हे लाइव क्या कमेंट कर सकते हे ओर साउंड क्लाउड अकाउंट अपने अकाउंट से हर एक्टिविटीज को भी देख सकता हैं ।
SoundCloud पर आप किसी ग्रुप को ज्वाइन करके एक ही प्लेटफार्म पर कोई विशेष प्रकार के गानो को भी सुन सकते हैं ।
कोई भी SoundCloud यूजर अनलिमिटेड music कंटेंट को सुन सकता हे ओर अपने अकाउंट से 180 मिनट की ऑडियो भी अपलोड कर सकता है ।
इस नई सोशल मीडिया का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हे कि हर मिनट 12 घंटे का वीडियो वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है । साउंड क्लाउड के लगभग आधे अकाउंट छोटी मोटी संगीतकारोँ ओर बडे सुपर स्टार गायको से भरा पड़ा है ।
साउंड क्लाउड के एप्लीकेशन ओर विजेट हे और इसे आप अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार डाउनलोड कर सकते है । इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छी बात हे कि आप किसी ऑडियो के टाइमलाइन के किसी भी समय पर जो कमेंट करते हे वह आगे भविष्य में ऑडियो को प्ले करनेवाले यूजर को उस विशेष समय पर दिखता है । इस मीडिया पर लाइक शेयर ओर रिपोर्ट के साथ किसी को फॉलो करने तथा अपनी इच्छानुसार लिस्ट तैयार करने का भी ऑप्शन मिलता है ।
Soundcloud API आपको स्मार्ट फोन में एप्लीकेशन भी देता हे जहाँ से आप किसी भी ऑडियो को अपलोड, डाउनलोड भी कर सकते हे
साउंड क्लाउड प्रीमियम यूजर जेसे पेड सुविधाएँ देता हे क्यूंकि जवाब एक सामानय यूजर के अनुसार साउंड क्लाउड पर अपना अकाउंट बनाते हे तब आप मात्र तीन घंटे का ऑडियो हिंदी अपलोड कर सकती हे उससे ज्यादा ऑडियो अपलोड करने के लिए आपको साउंड क्लाउड का पेड मेंबर बनना पड़ेगा । और इसके लिए 6 घंटे की अतिरिक्त अपलोड सीमा के लिए 59 USD/year कथा असीमित अपलोड के लिए 145 USD/Year देना होगा इसके लिए साथ आपको साउंड क्लाउड की ओर से अपने संगीत या ऑडियो की डेटा एनालिटिक्स भी मिलती हे जिसे की आप लोगोँ की रुचि का सही तरीके से विश्लेषण कर पाते हैं ।
Narendra Modi’s SoundCloud URL : https://soundcloud.com/narendramodi
I am also on SoundCloud : https://soundcloud.com/shiveshpratap
तो अगली बार से जब भी नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का समय ना मिले तो आप इसे sound cloud पर सुन सकते हैं ।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।