गूगल के 100 रोचक तथ्य |100 Interesting Facts about Google Search Engine

Spread the love! Please share!!

  1. शुरुआत में Google के संस्थापक को HTML के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी| इसीलिए गूगल का होमेपज (Homepage) बहुत ही सीधा सादा है| बहुत समय तक तो इस पर सबमिट बटन भी नहीं था, रिटर्न की को हिट करके ही टैग सर्च किये जाते थे !
  2. प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है यानि कि प्रति सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है|
  3. 2010 के बाद से Google ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|
  4. GMAIL का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे। गूगल द्वारा जीमेल (Gmail) सेवा को शुरू करने से पहले पूरी तरह से जांचने के लिए इसे दो वर्ष तक आतंरिक रूप से इस्तेमाल किया गया था| 2004 में अप्रैल फूल यानी एक अप्रैल के दिन गूगल ने Gmail शुरू किया. सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया. शुरुआत में इसे Gmail account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी होता था. बाद में popular होने के बाद यह सबके लिए free कर दिया गया.
  5. 1998 में पहली बार गूगल डूडल दर्शकों को homepage पर दिखाई दिया. इसमें नेवाडा में Burning festivel में भाग ले रहे लोगों के बारे में था. गूगल में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है, जो अभी तक एक हजार से ज्यादा डूडल post कर चुकी है. डूडल एक खास तरह का लोगो होता है, जो गूगल पर किसी भी खास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद पर लगाया जाता है. जब दिवाली का त्योहार होता है तो पटाखे वाला डूडल दिखाया जाता है.नीचे वही दिखाया गया है.
  6. गूगल के दफ्तर में 200 बकरियां नौकरी करती हैं। गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर मे इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है इसीलिए Google ने लॉन की घास की सफाई के लिए बकरियों को लगाया है। इससे घास की ट्रिमिंग होती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है।
  7. Google पर किये गए सर्च का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिखने के लिए 200 से भी अधिक बातों का ध्यान रखा जाता है एंव सेकंड के कुछ हिस्से में इन मापकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदर्शित कर दिए जाते है|
  8. इन्टरनेट (Internet) पर प्रत्येक वेबसाइट यह चाहती है कि विजिटर ज्यादा से ज्यादा समय उसकी वेबसाइट पर गुजारे लेकिन इन्टरनेट पर शायद Google ही एक ऐसी कंपनी है जो अपनी वेबसाइट (Website) पर लगने वाले समय को कम करना चाहती है और कम से कम समय में बेहतर सर्च रिजल्ट दिखाना चाहती है|
  9.  गूगल की 90% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है|
  10. Google लिखने में होने वाली स्पेलिंग की गलती से बनने वाले कुछ नाम जैसे Googlr.com, Gooogle.com आदि डोमेन का मालिक भी गूगल ही है|
  11. अगर आप 466453.com पर जाएँगे तो आप Google के होमपेज पर पहुँच जाएँगे क्योंकि इस डोमेन नेम (Domain) को भी गूगल ने खरीद लिया है| दरअसल मोबाइल के बेल कीपैड (जिसमे नंबर एंव अल्फाबेट्स साथ साथ होते है) में “Google” लिखने के लिए 466453 को टाइप करना पड़ता है| अगर आपने गलती से अल्फाबेट्स की जगह नंबर्स को सेलेक्ट किया हुआ है और आप google लिखना चाहते है तो Google की जगह 4666666455533 टाइप हो जाएगा| इसी के कारण गूगल ने www.466453.com डोमेन को भी खरीद लिया है|
  12. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि गूगल ने अपनी पहली ट्वीट कम्प्यूटर की भाषा जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया जाता है -‘बाइनरी (Binary)’ में की थी। यह ट्वीट थी-                                                                                                                                                           “I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010.”
  13. अंग्रेजी में इसका मतलब है ‘ im feeling lucky’ गूगल के सर्च बटन के बगल में आपको यही शब्द लिखे मिलेंगे। इस पर क्लिक करते ही आप अब तक के सभी गूगल डूडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  14. गूगल प्रतिदिन 5 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में 50,000 रूपये कमाता हैं।
  15. प्रति सप्ताह 20,000 से भी ज्यादा लोग गूगल में जॉब के लिए आवेदन करते है|
  16. 006 में गूगल ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग साइट YouTube खरीद ली. YouTube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं. वहीं दुनिया भर लाखों चैनल पर आने वाले programe इस पर upload होते हैं, इस तरह की चीज ने दुनिया को और पास लाकर खड़ा कर दिया. गूगल की विडियो सेवा युट्युब ( YouTube) पर प्रतिमाह कुल 6 अरब घंटों के विडियो देखे जाते है|

  17. गूगल ने अपने स्ट्रीट व्यू मैप के लिए 80 लाख 46 हजार की.मी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है !
  18. गल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी !
  19. Android ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ओएस बन गया है। आपको बताते चलें की गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से नाम दिए गए हैं                                                                 Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, Kitkat, Lilipop और अब मर्शमेलो |
  20.  गूगल को खरीद सकती थी Yahoo! याहू, गूगल को एक मिलियन डॉलर में खरीद सकती थी, लेकिन नहीं खरीदा।
  21. गूगल को मूलतः “BackRub” कहा जाता था.
  22. सबसे पहला गूगल डूडल जिस में गूगल के संस्थापक ने 1998 में भाग लिया था, उस “जलते हुए आदमी के त्योहार” को समर्पित किया गया.
  23. हर दिन, गूगल के सर्च बॉक्स में 16% ऐसा खोज किया जाता है जिसे, गूगल पहले कभी नहीं देखा हो.
  24. सभी विज्ञापनों को नजरअंदाज करने के लिए “मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ” बटन, पर गूगल प्रति वर्ष 110 मिलियन डॉलर खर्च करता है.
  25. क्योंकि Gmail पहली बार 1 अप्रैल 2004 को शुरू हुआ, कई लोगों को लगा कि यह एक अप्रैल फूल्स डे शरारत थी.
  26. गूगल का पहला कंप्यूटर भंडारण LEGO से बनाया गया था.
  27. गूगल एक बेहतरीन कंप्यूटर तैयार कर रहा है, जो अपना प्रोग्राम खुद बनाएगा.
  28. गूगल को संयोगवश “गूगल” नाम मिल गया. संस्थापकों ने “गोगोल” शब्द चुना था, जो संख्या 1 से 100 तक जाने के सन्दर्भ में लिखा जाता है.
  29. गूगल 2010 से हर महीने 2 कम्पनीयों को अपनी कंपनी से जोड़ता है/शामिल करता है.

  30. गूगल की ओर से किसी भी निजी टीम को नए साल 2016 की शाम तक चंद्रमा पर उतरने के लिए 20 मिलियन डॉलर दिया गया था.
  31. Google.com/Weddings आपकी शादी की योजना के लिए एक छोटी सी जानकारी जो मुफ्त सेवा है.
  32. Google अनुवाद संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज और हैरी पॉटर उपन्यास के रूप में तुलनात्मक मानव अनुवाद का काम करता है, और गूगल Trawling द्वारा अपने जवाब उत्पन्न करता है.
  33. वर्साचे पोशाक जेनिफर लोपेज ने 2000 ई० में ग्रैमी अवार्ड के लिए पहना था. जिसके कारण गूगल image सर्च में भी कूद पड़ा.

  34. ईरान के सबसे बड़े हवाई अड्डे दाऊद के स्टार को 30 साल के लिए इसकी छत में एम्बेडेड किया गया था जब तक कि गूगल अर्थ के माध्यम से भी पता नहीं चल गया.
  35. आप गूगल मैप्स की मदद से पानी के अन्दर समुद्री जीवन, प्रवाल भित्तियों और जहाजों को देख सकते हैं.
  36. गूगल ने काम पर रखने के लिए कोई Criteria नहीं रखा है, इसके लिए गूगल ने GPA और परिक्षण स्कोर ढूंढा है. गूगल टीम में 14% ऐसे कर्मचारी हैं जो कॉलेज नहीं गए हैं.
  37. जब गूगल का कोई कर्मचारी मर जाता है, तो उसके जीवन साथी को 10 साल तक उसका आधा वेतन दिया जाता है और उसके बच्चों को 1000 डॉलर प्रति माह दिया जाता है जब तक कि वह 19 वर्ष का न हो जाए.

  38. गूगल के बजाय Bing उपयोग करने के लिए Microsoft आपको भुगतान करता है.
  39. गूगल विज्ञापन से प्रति वर्ष 20 मिलियन डॉलर कमाता है, जो सीबीएस, एनबीसी, और फॉक्स के प्राइमटाइम संयुक्त राजस्व से भी अधिक है.
  40. “I am Feeling Lucky” यानि “मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ” गूगल का पहला ट्वीट जो बाइनरी कोड में लिखा हुआ था.
  41. 16 अगस्त 2013 को, 5 मिनट के लिए गूगल की वेबसाइट डाउन हो गया था, उस समय वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक में 40% की गिरावट आई थी.
  42. गूगल मैप्स ट्रैफिक का अंदाज़ा इस बात से लगाती है कि एंड्राइड डिवाइस कितनी तेज़ी से रोड पर बढ़ती है.
  43. गूगल अर्थ के डेटाबेस का कुल आकार 20 Petabytes से भी अधिक है.
  44. 2014 में गूगल की सम्पति 66 बिलियन डॉलर का 89% विज्ञापन से आया था.
  45. फेसबुक का पहला वार्षिक हैकर कप कोडिंग चुनौती गूगल के एक प्रोग्रामर ने जीता था. वह अपना पुरस्कार लेने के लिए फेसबुक के मुख्यालय में अपना गूगल कर्मचारी का बिल्ला पहन कर आए थे.
  46. एक औरत, जो 1998 में लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन को उसने अपना गैरेज किराए पर दिया था, जब वे गूगल का निर्माण कर रहे थे. वह महिला बाद में YouTube की सीईओ बना दी गई.
  47. 1999 में, गूगल के संस्थापकों ने सिर्फ 1 मिलियन डॉलर में बेचने की कोशिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया.
  48. रेगिस्तान की सड़कों को दर्शाने के लिए गूगल ने एक ऊंट Hire किया है.
  49. 2007 में अप्रैल मूर्ख दिवस के दिन, गूगल ने एक ई-मेल अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए भेजा, कि Python सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ है. लेकिन यह कोई मजाक नहीं था.
  50. लगातार 4 सालों तक, अमेरिका के Fortune Magazine ने 2014 में गूगल को सबसे अच्छी कंपनी नामित किया.
  51. डोमेन GoogleSucks.com गूगल के स्वामित्व में है।
  52. अगर आप गूगल इमेज में “अटारी ब्रेकआउट” सर्च करते हैं, तो आप एक गेम खेल सकते हैं.
  53. जब जीमेल 2004 में अविश्वसनीय 1GB मुफ्त स्टोरेज के साथ गूगल द्वारा पेश किया गया था, तब हॉटमेल केवल 2 MB ही स्टोरेज देता था.
  54. स्टीव जॉब्स एक बार कहा था कि गूगल के दूसरे “O” में पीले रंग की ढाल बनाने के लिए क्योंकि प्रतीक चिन्ह बहुत सही नहीं लग रहा था.
  55. जब आप  गूगल में “askew” सर्च करते हैं, तो गूगल पेज थोड़ा-सा दायाँ झुका हुआ होगा.
  56. गूगल पर हर मिनट, 2 लाख खोज (Search) पर किए जाते हैं.
  57. गूगल ने फेसबुक को पछाड़ दिया: यह दुनिया का सबसे ज्यादा Visit किया जाने वाला वेबसाइट है.
  58. एक अकेला गूगल सर्च को अधिक कंप्यूटिंग शक्ति की जरुरत होती है इसकी तुलना में कि जितना अपोलो 11 को चंद्रमा में भेजने के लिए कंप्यूटिंग शक्ति की आवश्यकता होती है.
  59. Google.com/Mars मंगल ग्रह की अवरक्त और ऊंचाई का दृश्य प्रस्तुत करता है.
  60. 2010 में, गूगल मैप्स की एक गलती की वजह से निकारागुआ ने अचानक कोस्टा रिका पर आक्रमण किया.
  61. गूगल 2020 से पहले सभी ज्ञात मौजूदा 129 मिलियन अद्वितीय पुस्तकों को स्कैन करना चाहता है.
  62. Firefox वेब ब्राउज़र का मुख्य डेवलपर अब गूगल क्रोम के लिए काम कर रहा है.
  63. गूगल अपनी साइट का एक संस्करण क्लिनगॉन्स भाषा, स्टार ट्रेक में भी रखती है.
  64. 2013 में, गूगल ने एक बुढ़ापा विरोधी कंपनी केलिको की स्थापना की, जो मूलभूत रूप से मौत के इलाज़ करता है.
  65. गूगल मैप्स “सड़क के दृश्य में 360 डिग्री शामिल करता है, जो माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर से दिखाई भी देता है.
  66. गूगल एक सेकंड में किसी भी प्रश्न का सबसे अच्छा परिणाम देने के लिए 200 से भी अधिक कारकों को ध्यान में रखता है.
  67. “Google” नाम स्पेलिंग में गलती की वजह से पड़ा| गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया|

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

5 thoughts on “गूगल के 100 रोचक तथ्य |100 Interesting Facts about Google Search Engine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.