अमेरिकी फौजों ने जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों और उनके ठिकानों को अपने ‘ड्रोन’ से चुन-चुनकर निशाना बनाया, तो हर कोई हैरान था कि आखिर ये ड्रोन नाम की बला है तो है क्या. अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों पर इतने हमले किए कि खुद पाकिस्तानी सरकार को अमेरिका से मिन्नत करनी पड़ी कि वो ड्रोन से किये जा रहे हमले बंद कर दे. दुनिया को पहली बार पता चला कि अमेरिका ने ड्रोन नाम का ऐसा घातक हथियार तैयार किया है जिसका सैन्य-दुनिया में कोई सानी नहीं है. दुनिया को पहली बार पता चला कि ड्रोन दरअसल एक तरह का मिलेट्री-एयरक्राफ्ट है जो बिना पायलट के चलता है.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रोन विमानों को टक्कर देने वाली देश की सबसे बड़ी मानव रहित विमान रुस्तम 2 का परीक्षण हो गया है|
भारतीय ड्रोन ‘रुस्तम-2’ की विशेषताएं | Interesting Facts about Indian Drone Rustom-2:
मध्य ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले मानवरहित विमान तापस 201 को ही रुस्तम- 2 नाम दिया गया है |
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ का डिजाइन और विकास डीआरडीओ की बेंगलुरु की प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डिवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट और एचएएल-बीईएल ने मिलकर किया है।
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ एक टोही व निगरानी क्षमता के साथ-साथ लक्ष्य पर सटीक मार करने में भी सक्षम है|
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ की रेंज करीब 250 किलोमीटर है|
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गजाइनेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) ने विकसित किया है |
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ में सिंथेटिक अपर्चर राडार होने के कारण ये बादलों के पार भी देख सकता है.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ 30 हजार फीट पर आसानी से उड़ान भर सकता है.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ की तुलना दुनिया के उन बेहतरीन ड्रोन से की जा सकती है जिनकी क्षमता बहुत अधिक है.
जानकार बताते हैं कि भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ अमरीकी ड्रोन प्रिडेटर की तर्ज पर विकसित किया गया है|
दो टन वजनी भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ की कई खासियत हैं. इसके डैने लगभग 21 मीटर लंबे हैं.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ 24 घंटे उड़ान भरने में सक्षम है.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ 500 किलोमीटर घंटे प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान तो भरेगा ही, साथ ही दुश्मन की नजर से भी बचा रहेगा.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ दिन के साथ-साथ रात में अपना काम कर सकता है.
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ मेरीटाइम पेट्रोल राडार और टक्कर रोधी प्रणाली से युक्त है |
76 भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ की पहली खेप के आर्डर के लिए भारतीय सेना तैयार हो रही है |
भारतीय मानव रहित विमान ड्रोन ‘रुस्तम-2’ अपनी पहली यात्रा पर 15 November 2016 को निकला था जो सफल रहा |