Spread the love! Please share!!
ओलंपिक अतिमानव माइकल फेल्प्स के रोचक तथ्य:
- माइकल फेल्प्स (ऊंचाई 1.93 मीटर, वजन 88 किलो) ने किसी अन्य ओलंपियन तुलना में इतने अधिक पदक जीत लिए हैं कि उन्हें किसी अन्य एथलीट से तुलना करना हास्यास्पद है। वे महान तैराक और ओलंपियन हैं ।
- माइकल फेल्प्स के द्वारा जीते गए पदक उन्हें वास्तव में तमाम देशों से भी बहुत आगे लेकर जाता है । यदि उन्हें एक खिलाडी नहीं एक देश “फेल्प्स गणराज्य” मान लें तो हम पाएंगे की वो पदक तालिका में अकेले ही तमाम देशों से आगे हैं ।
- फेल्प्स ने रियो में अपने अंतिम दौड़ में 4 X 100 मीटर मेडले रिले में एक आखिरी स्वर्ण पदक जीत लिया। बेशक, उन्होंने 2012 ओलंपिक को भी अपना आखिरी ओलंपिक कहा था।
- 205 देशों में अब रियो में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। रियो में मिला स्वर्ण पदक उनके कैरियर का 23 वां स्वर्ण पदक था और इस तरह से उनका “फेल्प्स गणराज्य” देशों की पदक तालिका में 38 वें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ बराबरी कर रहा है।
- “फेल्प्स गणराज्य”, मिस्र, भारत, अर्जेंटीना और मैक्सिको से आगे है। और वह मेजबान ब्राजील जो 200 मिलियन से अधिक लोगों का एक राष्ट्र है से मात्रा एक स्वर्ण पदक हैं ।
- पांच ओलंपिक खेलों में उनके समग्र 28 पदक – 23 स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य हैं। 2012 में लंदन में उन्होंने सोवियत जिमनास्ट Larisa Latynina के 1956-1964 के मध्य जीते हुए 9 स्वर्ण पदक सहित 18 पदक जीतने के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
- रियो में जीत के साथ फेल्प्स ने सही मायने में ओलंपिक इतिहास पर अपनी छाप छोड़ दिया है। रोड्स के Leonidas ने 152 ईसा पूर्व में अपनी दौड़ लगाते हुए 22 आयोजनों में हिस्सा लेकर पदक जीतने का दावा किया है । माइकल फेल्प्स ने २१६८ सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया । हालाँकि उस वक़्त जैतून का ताज मिलता था, स्वर्ण पदक नहीं।
- 2000 में सिडनी, माइकल फेल्प्स के जीवन का पहला ओलंपिक था तब वह सिर्फ 15 साल के थे। इसमें उन्होंने कोई जीता था ।
- रियो 2016 में स्वर्ण पदक के साथ ३१ साल के माइकल फेल्प्स सबसे उम्रदराज़ तैराक भी बन गए हैं
- टोक्यो ओलंपिक्स खेल 2020 में वह 35 साल के हो जायेंगे लेकिन वो कह रहे हैं की रियो ही उनका आखिरी ओलिंपिक है ।
- 50 मील प्रति सप्ताह तैरने का अभ्यास करने वाले फेल्प्स ने बीजिंग में 2008 के खेल में आठ स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये ।
- फेल्प्स के हाथ से 6 फुट और 7 इंच व्यास यानि घेरा बनता है जबकि उनके शरीर की लंबाई मात्र 6 फुट और 4 इंच है।
- 15 साल की उम्र में फेल्प्स ने 2001 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत लिया था और 200 मीटर फ्लाई में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। तब वह एक बच्चे थे।
- उनकी शारीरिक विशेषताओं (चरम लचीलापन, लंबे भुजाओं आदि) के कारण फेल्प्स हर साल जॉन्स हॉपकिन्स मेडिकल लैब में मारफन सिंड्रोम परीक्षण से होकर गुजरते है।
- फेल्प्स स्वीकार करते हैं कि वह 2012 में लंदन के लिए रन अप प्रशिक्षण में ढीले थे – जहां वह चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते । उन्होंने कहा कि उन्होंने लन्दन से ज्यादा प्रैक्टिस रियो से पहले किया था।
- माइकल फेल्प्स अभ्यास पर रोजाना 12,000 कैलोरी उपभोग करते हैं । जबकि एक औसत वयस्क करीब 2,000 कैलोरी उपभोग करते हैं। फेल्प्स कम खाते है, हालांकि वह अभी भी नाश्ते में तीन अंडा आमलेट, फ्रेंच टोस्ट के तीन टुकड़े और कॉफी लेते हैं।
- माइकल फेल्प्स ने करियर में ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप और पेन पेसिफिक चैंपियनशिप में अपने परफॉर्मेंस के तहत अब तक 48 मेडल अपने नाम किये हैं। जिसमें 40 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल तो 2 ब्रॉंन्ज मेडल शामिल हैं।
निजी जीवन के रोचक तथ्य:
- माइकल फेल्प्स का जन्म अमेरिका के बाल्टीमोर, मैरीलैंड में 30 जून 1985 को हुआ था।
- माइकल फेल्प्स बचपन में बेध्यानी के रोग अटेंशन डेफिसिट हाईपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से प्रभावित थे जिसमें बच्चे ज्यादा देर तक किसी एक चीज पर ध्यान नहीं लगा सकते और अपनी बारी आने से पहले ही बोल पड़ते हैं। डॉक्टर ने इस बीमारी से बचने के लिए उनको तैरने की सलाह दी। इसके बाद स्विमिंग में फेल्प्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- जब माइकल फेल्प्स केवल 7 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। फेल्प्स की बहन व्हिटनी भी स्विमर रह चुकी हैं।
Interesting Facts about Michael Phelps in Hindi
Spread the love! Please share!!