मार्क ज़ुकेरबर्ग के प्रेरणादायक मोटिवेशनल विचार | Mark Zuckerberg Quotes In Hindi

Spread the love! Please share!!

अपनी छोटी सी आयु में फेसबुक जैसी साईट की स्थापना करके मार्क ज़ुकेरबर्ग ने पूरी दुनिया को यह बता दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती.वे हर युवा के प्रेरणास्रोत है.

सामाजिक नेटवर्किंग साईट फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयोर्क में एक यहूदी कुटुंब में पैदा हुआ था. मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग एक अमेरिकन उद्यमी और प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. दुनिया के यंगेस्ट बिलियनर में से एक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक की स्थापना अपने सहपाठियों डस्टिन मोस्कोवित्ज़, एडुँर्दो सवेरिन और क्रिस हुग्हेस के साथ मिलकर की थी जब की वे हार्वर्ड में पढ़ रहे थे.

Facebook वेबसाइट के विश्व भर में अधिक से अधिक 1 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता हैं और 12 अरब $ से अधिक वार्षिक राजस्व कमाता है।

मार्क ज़ुकेरबर्ग के प्रेरणादायक मोटिवेशनल विचार | Mark Zuckerberg Quotes In Hindi

1. “Move fast and break things. Unless you are breaking stuff, you are not moving fast enough.”

तेजी से आगे बढ़ें और बाधाओं को तोड़ दें। जब तक आप बाधाओं को तोडना नहीं जानेंगे, आप तेजी से आगे नहीं बढ़ सकते।

2. “The question I ask myself like almost every day is, ‘Am I doing the most important thing I could be doing?”

रोज मै स्वयं से पूछता हूँ, ‘क्या मैं वह सबसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा हूँ जो मुझे करना चाहिए?

3. “The biggest risk is not taking any risk.”

कोई जोखिम न लेना ही सबसे बड़ा जोखिम है।

4. “I think a simple rule of business is, if you do the things that are easier first, then you can actually make a lot of progress.”

मेरे विचार में बिज़नस का एक सरल नियम है, अगर आप वह चीजें पहले कर लेते हैं जो आसान हैं, तो आप वास्तव में बड़ी प्रगति की ओर अग्रसर हैं।

5. “So many businesses get worried about looking like they might make a mistake, they become afraid to take any risk. Companies are set up so that people judge each other on failure.”

तमाम व्यवसाय इस बारे में चिंतित होते हैं, की कहीं उनसे कोई गलती न हो जाये । वे जोखिम लेने से डरते हैं। कंपनियों की स्थापना इसलिए ही होती है ताकि लोग उन्हें विफलता की कसौटी पर कस सकें |

6. “In a world that’s changing really quickly, the only strategy that is guaranteed to fail is not taking risks.”

दुनिया जो सच में बहुत तेजी से बदल रही है इसमें एक ही रणनीति काम कर सकती है, “जोखिम न लेने वालों की विफलता तय है।

7. “The Hacker Way is an approach to building that involves continuous improvement and iteration. Hackers believe that something can always be better, and that nothing is ever complete.”

हैकरों का कार्य हमें निरंतर सुधार और प्रगति के लिए प्रेरित करता है। हैकर्स का मानना ​​है कि हमेशा कुछ बेहतर हो सकता है, और कुछ भी कभी भी परिपूर्ण नहीं है।

8. “This is a perverse thing, personally, but I would rather be in the cycle where people are underestimating us. It gives us latitude to go out and make big bets that excite and amaze people.”

व्यक्तिगत रूप से यह एक गलत बात है, लेकिन मैं एक ऐसे चक्र को सपोर्ट करता हूँ जहां लोग हमारी आलोचना करते हैं । यह हमें कुछ नए आयामों पर सोचने को उत्तेजित करता है और ऐसे सुधार लोगों को हैरान करते है।

9. “I’m here to build something for the long-term. Anything else is a distraction.”

मैं यहाँ लंबी अवधि के लिए कुछ नया के लिए हूँ। कुछ सोचना मेरे लिए अन्यमनस्कता होगी।

10. “We look for people who are passionate about something. In a way, it almost doesn’t matter what you’re passionate about.”

हम जूनूनी लोगों को ढूंढते हैं। एक तरह से इसका लगभग कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप का जूनून किस लिए है।

11. “People think innovation is just having a good idea but a lot of it is just moving quickly and trying a lot of things.”

आम लोगों की राय में इनोवेशन यानि नवाचार सिर्फ एक अच्छा विचार है, लेकिन यह प्रयोगधर्मिता के साथ तेजी से आगे बढ़ने की प्रक्रिया है।

12. “Building a mission and building a business go hand-in-hand.”

एक मिशन और एक व्यावसाय का विकास कई लोगों के योगदान की सतत प्रक्रिया है।

13. “You are better off trying something and having it not work and learning from that than not doing anything at all.”

आप कुछ करने की कोशिश कर रहे है और असफल हो रहे है फिर भी आप कुछ सीख रहे हैं । कुछ भी नहीं करने की तुलना में कुछ करते रहना बेहतर है।

14. “Helping a billion people connect is amazing, humbling and by far the thing I am most proud of in my life.”

एक अरब लोगों को जोड़ने में मदद करना अद्भुत और सुखद है और यह बात मेरे अभी तक के जीवन की सबसे गर्व की बात है।

Others:

 1: आप उस चीज को खोजिये जिसे लेकर आप सुपर पैशनेट हों.

 2: लोग इस चीज की परवाह नहीं करते कि आप क्या कहते हैं बल्कि वे इसकी परवाह करते हैं कि आप क्या बनाते हैं.

 3: हम फेसबुक को सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाना चाहते हैं जहाँ लोग यह सीखने के लिए आ सके कि चीजें बनती कैसे हैं.

 4: मैंने साईट तब शुरू की जब मैं 19 साल का था.तब मैं बिजनेस के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानता था.

 5: हमारे यूजर्स और जो हमारी सेवाएँ प्रयोग करते हैं उनसे हमारा वादा है कि फेसबुक एक फ्री सेवा है और यह हमेशा फ्री ही रहेगी.हम विज्ञापनों और ऐसी ही चीजों से पैसे बनाते हैं.

 6: हम फेसबुक पर जो चीज करना चाह रहे हैं वो बस इतना ही कि लोग एक दूसरे से और अच्छी तरह से कनेक्ट हों और कम्यूनिकेट करें.
 7: जब मैं हार्वर्ड में पढ़ रहा था तो मैंने कुछ और भी चीजें बनायीं थीं जो एक तरह से फेसबुक के छोटे वर्जन्स थे.

 8: हम कंपनी इसलिए चला रहे है ताकि हम और अधिक लोगों की सेवा कर सके.

 9: सीधे शब्दों में कहें तो- हम पैसे बनाने के लिए सेवाओं का निर्माण नहीं करते बल्कि हम पैसे बनाते हैं ताकि बेहतर सेवाओं का निर्माण कर सकें.

 10: विज्ञापन प्रभावित तभी कर सकता है जब वह उसी चीज से सम्बन्धित हो जिसे लोग पहले से ही करने का प्रयास कर रहे हैं.

 11: एक अरब लोगों को एक साथ कनेक्ट करने में मदद करना बहुत ही सुखद और अदभुत है और मेरे अभी तक के जीवन की वो चीज है जिस पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है.

 12: सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क ना लेना है.इस दुनिया में जो चीज सच में तेजी से बदल रही है.वह है केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है रिस्क ना लेना.

 13: तेजी से बढ़ते रहो और चीजों को तोड़ो.जब तक कि आप चीजों को नहीं तोड़ रहे मतलब आप उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं.

 14:लोगों को शेयर करने की शक्ति देकर हम दुनिया को और अधिक पारदर्शी बना रहे हैं.

 15: आपके घर के पास मर रही गिलहरी अफ्रीका में मर रहे लोगों की तुलना में आपके दिलचस्पी के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो सकती है.

 16: फेसबुक की सच्ची कहानी बस यह है कि हमने हर समय बड़ी मेहनत से काम किया | हम 6 साल तक अपने कंप्यूटर पर बैठ कर बस कोडिंग करते रहे.


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.