अजित डोभाल का शौर्यपूर्ण इतिहास | Interesting Facts, History, Profile of Ajit Doval

Spread the love! Please share!!

चाणक्य जैसा दिमाग और शिवाजी जैसा हौंसला। असली जिंदगी का जेम्स बांड। IPS श्री अजित कुमार डोभाल जो पाकिस्तान में भारत के 6 साल तक जासूस रहे। भारत के बदलते और खूंखार होते रुख के पीछे इसी मास्टरमाइंड का हाथ है।

श्री अजित डोभाल के जीवन के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:

* राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को 1,62,500 रुपये की मंथली सैलरी मिलती है।
*
अजित डोभाल 1945 में एक गढ़वाली ब्राह्मण परिवार में जन्म लिए। पिता आर्मी में ब्रिगेडियर थे। दादा प्रथम विश्व युद्ध में लड़े थे।

* 1968 में IPS का एग्जाम टॉप किया। केरल Batch के IPS Officer बने।
* 17 साल की Duty के बाद मिलने वाला Medal 6 साल की Duty के ही बाद मिला।
* पाकिस्तान में जासूस के तौर पर तैनाती। पाकिस्तान की आर्मी में मार्शल की पोस्ट तक पहुंचे और 6 साल भारत के लिए जासूसी करते रहे।
* 1987 में खालिस्तानी आतंकवाद के समय पाकिस्तानी Agent बनकर दरबार साहिब के अंदर पहुंचे। 3 दिन आतंकवादियों के साथ रहे। आतंकवादियों की सारी Information लेकर Operation Black Thunder को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
* 1988 में कीर्ति चक्र मिला। देश का एक मात्र Non Army Person जिसे यह Award मिला है।
*असम के उल्फा आतंकवाद को कुचला।
* 1999 में Plane Hijacking के समय आतंकवादियों से Dealing की
* RSS के करीबी होने के कारण मोदी ने सत्ता में आते ही NSA (National Security Advisor) बनाया |
* बलोचिस्तान में RAW फिर से Active की। बलोचिस्तान का मुद्दा International बनाया।
* केरल की 45 ईसाई नर्सों का Iraq में ISIS ने किडनैप किया। डोभाल खुद इराक गए और अभियान में सफल रहे |
* राष्ट्रपति अवार्ड मिला।
* 2015 मई में भारत के पहले सर्जिकल Operation को अंजाम दिया। भारत की सेना Myanmar में 5 किमी तक घुसी । 50 आतंकवादी मारे।
* नागालैंड के आतंकवादियों से भारत की इतिहासिक Deal करवाई। आतंकवादी संगठनों ने हथियार डाले।
* भारत की Defense Policy को aggressive बनाया। भारत की सीमा में घुस रहा पाकिस्तानी Ship बिना किसी चेतावनी के उड़ाया। कहा बिरयानी खिलाने वाला काम नही कर सकता।
* कश्मीर में सेना को खुली छूट दी। Pallet Gun सेना को दिलवाईं। पाकिस्तान को दुनिया के मुस्लिम देशों से ही तोड़ दिया।

* 2016 September, आज़ाद भारत के इतिहास का 1971 के बाद सबसे इतिहासिक दिन। डोभाल के बुने गए Surgical Operation को सेना ने दिया अंजाम। POK में 3 किलोमीटर घुसे। 40 आतंकी और 2 पाकिस्तानी फौजी मारे। दोनों surgical strikes में zero causality
*Right Wing हिन्दू संगठन Vivekanand Youth Forum की स्थापना की।

एक वो बाजीराव था जो कहा करता था मैं दिल्ली जीत सकता हूँ। मैं दिल्ली पर भगवा लहरा सकता हूँ। एक यह डोभाल है जो कहता है की मैं इस्लामाबाद जीत सकता हूँ। सरकारें हौंसला दिखाएँ। डोभाल बहुत कुछ कर सकते हैं।
गर्व है।


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

5 thoughts on “अजित डोभाल का शौर्यपूर्ण इतिहास | Interesting Facts, History, Profile of Ajit Doval

  1. Respected Sir,
    My name is Raghav Agarwal . I am a student of B.Pharm from Bareilly.
    Sir, i read your points and i like your points .
    Sir, I like your beautiful points very much.

    THANK YOU SIR…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.