प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY)
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana in Hindi
क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि योजना?:
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 1 जुलाई 2015 को प्रारम्भ किया गया था|
इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य हर नागरीक को उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाए कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाए|
PMJAY योजना के अंतर्गत आम लोगों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार देशभर में 1000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलेगी।
अब तक देश में लगभग 850 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है| इन औषधि केंद्रों पर होने वाली दवाओं की बिक्री पर 16% कमीशन भी दिया जाता है।
जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है?:
कोई भी व्यक्ति जो भारतीय हो या व्यवसायी, अस्पताल, NGO, चैरिटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिसनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है | परन्तु उसके पास आवेदन करते समय बी फार्मा और डी फार्मा डिग्रीधारी व्यक्ति कार्यरत होना चाहिए।
SC, ST, एवं दिव्यांग आवेदकों को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रूपये तक की दवाइयां अग्रिम रूप से दी जायेंगी|
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए स्वयं या फिर किराये की जगह होनी चाहिए जिसका न्यूनतम क्षेत्रफल 120 वर्ग फीट होना चाहिए।
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
इस योजना के तहत गैर सरकारी संगठन NGO, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है तो उसे आधार, पैन, संस्था बनाने का सर्टिफिकेट एवं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा|
व्यक्तिगत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं Pan Card की आवश्यकता होगी |
इस योजना के तहत कार्य करने वाले फार्मासिस्ट का नाम तथा स्टेट फार्मेसी कौंसिल का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रमाणस्वरूप प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक होता है।
जन औषधि (जेनेरिक) दवाओं के लाभ:
जन औषधि स्टोर मालिको के लिए दवायें MRP से 16 % कम में दी जाएँगी | जहाँ से मालिक सीधे कमाई कर सकते हैं |
दो लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय मदद |
इस योजना के तहत खोले गए जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा|
यह रकम हालांकि अधिकतम 10,000 रुपये हर महीने होगी|
पूवोत्तर राज्यों, नक्शल प्रभावित इलाकों, आदिवासी इलाकों में यह इंसेंटिव 15% और इंसेंटिव राशी 15000 रुपये हर महीने होगी|
कम कीमत पर दवाई के साथ-साथ गुणवत्ता इस बात की पूरी गारेंटी जन औषधि अभियान ने लोगो को एवम विक्रेताओं को दी हैं |
जन औषधि केंद्र कैसे खोलें:
online आवेदन करने के लिए इस लिंक पर http://janaushadhi.gov.in/ जाये | ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते है|