प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi

Spread the love! Please share!!

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना:

इस (PMJJBY) योजना का आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था। 

यह एक जीवन बीमा पालिसी है जो की हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए प्रारम्भ किया गया था|

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है।

जो भी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बिमा पालिसी करवाते है उनके परिवार वालो को उनके मृत्यु के बाद बिमा पालिसी के तहत 2 लाख रुपये मिलेंगे|

इस योजना के तहत आवेदक को सिर्फ 330 रुपये प्रीमियम प्रति सालाना भरना होगा|

इस (PMJJBY) योजना के तहत आप किसी भी बैंक के खाते में पालिसी का भुगतान कर सकते है |

यह बिमा पालिसी आप एक ही खाते में चालु करवा सकते है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे:

PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है|

प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा धारक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना कवर मिलेगा।

दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर मिलेगा।

PMJJBY के तहत जो भी धारक प्रीमियम भरता है उसे इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत टैक्स में फायदा भी प्राप्त होगा|

इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता है और उसकी उम्र 18-70 साल तक है वह इस योजना का लाभ ले सकेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन: 

इस योजना में शामिल होने के लिये आप आपकी निकतम बैंक शाखा या जिस बैंक में आप का बचत खाता हो उस पर जाकर इस योजना के लिये आवेदन कर सकते है|

बैंक से आपको प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए फॉर्म प्राप्त होगा | आप इसे online भी प्राप्त कर सकते है|
आपको PMJJBY फॉर्म में सारी डिटेल्स भर के उसे बैंक में जमा करवाना होगा | एवं उसके साथ आपके आधार कार्ड और दो फोटोग्राफ्स भी जमा करवाना होगा |

PMJJBY  के लिए कैसे Claim करे?:

जिस इंसान का insurance करवाया हो अगर उनकी मृत्यु हो जाए तो उनके नॉमिनी PMJJBY के तहत क्लेम कर सकते है|

 

 

 

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

2 thoughts on “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi

  1. प्रधानमंत्री ज्योति योजना जो है वह हमें फरवाना है

  2. मुझे करवाना है ज्योति बीमा करवाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.