प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, उज्ज्वला योजना पात्रता सूची
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in Hindi
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का शुरुआत:
केंद्र सरकार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ) द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है।
जिसके अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे।
योजना को 3 सालों, वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में पूरा किया जाएगा।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देशय:
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना |
महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना ।
अशुद्ध ईंधन पर खाना बनाने की वजह से होने वाली मृत्यु की दर में कम करना |
असुरक्षित इंधन से घरों को आग लगने से बचाना |
अशुद्ध इंधन जलने की वजह से वायु प्रदूषण को कम करना |
2019 तक 5 करोड़ BPL परिवारों को LPG का वितरण करना |
उज्ज्वला योजना पात्रता सूची:
आवेदक BPL परिवार का होना चाहिए।
#आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदक केवल महिला होनी चाहिए।
2011 जनगणना में जिनका नाम गरीब परिवारों की लिस्ट में होगा उन्हें ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा।
उज्जवला योजना हेतु आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज:
BPL राशन कार्ड की फ़ोटोकॉपी |
2011 की जनगणना की SECC की लिस्ट की फ़ोटोकॉपी |
पासपोर्ट साइज फोटो |
आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र|
आवेदक का खाता संख्या तथा पासबुक की फ़ोटोकॉपी |
योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता:
भारत सरकार प्रत्येक पात्र BPL परिवार को 1600 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो की गैस कनेक्शन खरीदने के लिए होगी।
उज्ज्वला योजना सूची 2018:
केंद्र सरकार ने लगभग 3.6 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए हैं।