प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi
क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना?:
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को 15 जुलाई 2015 विश्व युवा दिवस के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है|
युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख योजना है।
इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते है।
PMKVY योजना के तहत 2020 तक 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है|
PMKVY योजना में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है, कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा|
यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होगा |
इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनियों को इस कार्य के लिए अपने साथ जोड़ रखा है।
यह मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा PMKVY योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
PMKVY योजना को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को लागु करने का कार्य सौपा गया है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य:
PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्तानुसार रोजगार देना है।
PMKVY योजना के तहत देश के युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण देना है|
युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए देश भर में लगभग 2150 ट्रेनिंग केंद्र संचालित हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ:
इस योजना के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक इनाम भी मिलेगा।
औसत मौद्रिक इनाम प्रति उम्मीदवार Rs.8000 निर्धारित है |
ट्रेनिंग खत्म होने पर इन युवाओं को सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो उन्हें रोजगार पाने और अपना भविष्य सँवारने में मदद करेगा।
ट्रेनिंग के लिए फीस: इस योजना के तहत उम्मीदवार का जो भी खर्चा होगा उसके पैसे गवर्नमेंट देगी और वो पैसे सीधा ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनिंग सेंटर के अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है|
इस योजना के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए युवाओं को अपना कैरियर बनाने का मौका मिलेगा |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2018 पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:
PMKVY योजना के लिए 12 वीं के छात्र और ग्रेजुएशन ड्रॉपआउट के छात्र लाभ प्राप्त कर सकते है|
आवेदक का आधार कार्ड|
दो पासपोर्ट साइज फोटो|
आवेदक की परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड|
प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 08800-55555 पर संपर्क कर सकते हैं |