मित्रों, हम सभी के दिमाग में रेल यात्रा के समय एक बात जरूर आती है की रेलवे के तमाम चिन्हों का क्या अर्थ है …..
आइये आज जानते हैं की रेल पटरियों के बगल एक वर्गाकार पीले बोर्ड पर “सी/फा” या ‘W’, या ‘W/L’ क्यों लिखा होता है ?
‘W’ एक सामान्य सीटी बजाने का सूचक है, जबकि ‘W/L’ का मतलब है “व्हिसिल फॉर लेवल क्रासिंग”। हिंदी भाषी क्षेत्रों में यही ‘W/L’ को हिंदी में “सी/फा” से सूचित करते हैं जिसका तात्पर्य है “सीटी बजाओ- फाटक” |
वास्तव में यह “सी/फा” का बोर्ड किसी मानव रहित क्रासिंग को पार करते समय चालक को सीटी बजाने की याद दिलाने के लिए होता है | इस बोर्ड से लोको पायलट यह समझ जाता है की आगे २५० मीटर पर बिना मानव समपार फाटक है और उसे धवनि करते हुए पार करना है |
इसी तरह, एक ‘डब्ल्यू/ बी’ (‘W/B’) का बोर्ड देखा जाता है इसका मतलब “व्हिसिल फॉर ब्रिज क्रासिंग” होता है, जो पुल को पार करने हेतु लोको पायलट को सूचित करता है ।
railway signs and their meanings what do you mean by w/l on railway tracks