सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY)
Saasand Adarsh Gram Yojana in Hindi
सांसद आदर्श ग्राम योजना:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) की शुरुआत की थी।
योजना का मुख्य उद्देश्य एक आदर्श गांव का विस्तार करना, जिसके जरिए गांवों में बिजली, पानी, व्यापार, काम, शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर मज़बूत हो सके|
SAGY योजना के तहत प्रत्येक सांसद को 1 गांव गोद लेना होता है। लेकिन वो गांव ससुराल एवं मायके का नहीं होना चाहिए।
इस योजना के तहत ग्राम पंचायत की जनसंख्या 3000-5000 तक होनी चाहिए। वहीं पहाड़ी इलाकों के लिए 1000-3000 आबादी होनी चाहिए।
सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य:
सांसद आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व्यवस्था में सुधार करना है।
SAGY योजना के तहत उच्च उत्पादकता, मानव विकास में वृद्धि करना, आजीविका के बेहतर अवसर, असमानताओं को कम करना, अधिकारों और हक की प्राप्ति, व्यापक सामाजिक गतिशीलता, समृद्ध सामाजिक पूंजी, बुनियादी सुविधाएं में सुधार आदि में सुधर करना |
स्थानीय स्तर के विकास एवं प्रभावी स्थानीय शासन के मॉडल इस प्रकार बनाना जिससे आस-पड़ोस की पंचायतें प्रेरित और प्रोत्साहित होकर उन मॉडल को सीखने और अपनाने के लिए तैयार हों।
सांसद आदर्श ग्राम योजना से लाभ:
SAGY योजना के तहत गांव के अधिकतर निवासी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुख सुविधाओं के चलते गांव से पलायन नहीं करेगें |
सांसद द्वारा गोद लिया हुआ गांव आदर्श गांव की श्रेणी में तब्दील किया जा सकेगा जिससे अन्य गांव भी आदर्श गांव से प्रेरणा ले सकेंगे।
गांव में जलपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थय, साफ़ सफाई और अच्छे जीवन जीने के लिए गाइडलाइंस रखी गई है। ताकि गांव के हर युवा गांव में रहने के बावजूद अपनी सुविधाओं से वंचित न रह सके।
SAGY को लागू करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा दिया गया भाषण और चालीस पन्नों की एक गाइडलाइन किताब www.saanjhi.gov.in पर मौजूद है। आप इससे जानकारी ले सकते है |