मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ
Soil Health Card Scheme of Benefits in Hindi
क्या है सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम?:
भारत में कुल सकल घरेलू उत्पाद में करीब 30 फीसदी योगदान कृषि द्वारा होता है |
हमारी जनसंख्या का बड़ा भाग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। इसी आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू किया गया है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Yojna) को 17 फरवरी 2015 को प्रारम्भ किया गया है |
प्रधानमंत्री मोदी जी ने सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम किसानों के कल्याण के लिए लागु किये है |
इसमें आप अपने खेत की मिट्टी की टेस्टिंग करा सकते है जिससे आप अपने खेत से सही उपज कम लागत में प्राप्त कर सकते है|
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के उद्देश्य:
भारत सरकार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Yojna) के तहत कम से कम 14 करोड़ किसानो को इसमें जोड़ना है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से जुड़े हुए सभी किसानों को उनका मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन और प्रिंट कर के दिया जाता है। मिट्टी के परिक्षण के बाद इसमें उनके खेत की मिट्टी के विषय में सभी जानकारियाँ दी जाती है।
जो भी किसान इस योजना में शामिल किया जाएगा उसको हर 3 सालों में अपने खेतो का मृदा का स्वास्थ्य कार्ड मिल जाएगा।
सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम भारत के हर क्षेत्र में उपलब्ध है।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ:
सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम की मदद से किसानों को अपने खेत की मिट्टी के बारे में सही स्वास्थ्य जानकारी मिल पायेगी। इससे वो मन चाहे फ़सल खेत में बो (पैदा) सकते हैं।
इस योजना से किसानो को हर 3 साल में उनकी मिट्टी की रिपोर्ट उपलब्ध कराइ जाएगी|
इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को उनकी खेत की मिट्टी में सुधारत्मक उपाय बताने का काम करेगी जिससे किसानो को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लेन में फायदा होगा |
सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत किसानो को अच्छी फ़सल उगाने में मदद मिलेगी जिससे उन्हें और देश दोनों का फायदा होगा।
मृदा स्वास्थ कार्ड योजना का कार्य:
सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत सबसे पहले प्राधिकरण मिट्टी के सैंपल इकट्ठा करता है उसके बाद उसका परिक्षण किया जाता है |
परिक्षण के बाद उस मिट्टी का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है| इस दौरान मिट्टी में कुछ कमी पाई जाती है तो उसके लिए उसमे सुधारत्मक उपाय किये जाते है |
इस रिपोर्ट को एक-एक करके किसान के नाम के साथ ऑनलाइन अपलोड किया जाता है जिससे की किसान अपने मिटटी का रिपोर्ट जल्द से जल्द देख सके| एवं उनके मोबाइल पर भी इसकी जानकारी दी जाती है।
किसान ऑनलाइन अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड को इस लिंक पर देख सकते हैं : soilhealth.dac.gov.in
योजना का नाम – मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Yojna)
#योजना का क्षेत्र – मिट्टी का परिक्षण
योजना का बजट – 568 करोड़