प्रधान मंत्री सुकन्या योजना | सुकन्या समृद्धि योजना 2018 Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

Spread the love! Please share!!

प्रधान मंत्री सुकन्या योजना, सुकन्या समृद्धि योजना 2018
Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

क्या है सुकन्या योजना?:

प्रधान मंत्री सुकन्या योजना को PM नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को प्रारम्भ किया था।

इस योजना का मुख्य ध्येय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ campaign के अंतर्गत बेटियो को ऊंची पढ़ाई के लिए और शादी के बड़े खर्चे के लिए गवर्नमेंट ने यह स्कीम लॉन्च की गई है|

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत कोई भी माता-पिता अपनी 10 वर्ष तक की बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1000 से लेकर 1.5लाख रुपए जमा कर सकता है।

यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।

योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप पोस्ट आफिस या  बैंक में खाता खुलवा सकते है।

सुकन्‍या योजना से लाभ:

इस पर मिलने वालेे ब्‍याज बल्कि मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री होती है।

जब इस योजना को लांच किया गया था तब इस योजना के अंतर्गत 9.1% ब्याज 2015-16 में मिलता था। अब इस योजना के तहत 8.61% ब्याज दर दिया जाता है।

इस योजना पर न सिर्फ पब्लिक प्रोविडेंट फंड की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा बल्कि यह माता-पिता की टैक्‍स प्‍लानिंग में भी मददगार होता है।

अकाउंट में अगर पेमेंट लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी लगाई जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी।

 सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

लड़की का जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल से जारी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड|

अभिभावक का पहचान प्रमाणपत्र |

माता-पिता के पते का प्रमाण |

माता-पिता  के पते का प्रमाण |

 

 

 

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.