स्वच्छ भारत अभियान के लाभ और हानि पर निबंध | Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

Spread the love! Please share!!

स्वच्छ भारत अभियान के लाभ और हानि पर निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

क्या है स्वच्छ भारत अभियान?:

महात्मा गांधी जी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

गांधी जी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 में महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर राजघाट नई दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था।

इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 तक “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है|

स्‍वच्‍छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए, प्रधानमंत्री द्वारा मृदला सिन्‍हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्‍बानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया है|

नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं मंदिर मार्ग पुलिस थाने में स्वच्छता अभियान को शुरू किया।

धूल-मिट्टी को साफ़ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया|

मोदी जी ने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का मंत्र भी दिया।

स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य या उद्देश्य:

भारत को पांच सालों में गंदगी से मुक्त देश बनाना।

ग्रामीण और शहरी इलाकों में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनाना और पानी की आपूर्ति करना।

ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना।

भारत में खुले शौच को खत्म करना और साथ ही हर किसी को शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना|

अभियान के तहत देश में लगभग 11 करोड़ 11 लाख शौचालयों के निर्माण के लिए 1 लाख 34 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।

सड़कें, फुटपाथ और बस्तियां साफ रखना और अपशिष्ट जल को स्वच्छ करना।

स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों और पंचायती राज संस्थानों को निरंतर साफ-सफाई के प्रति जागरुक करना।

स्वच्छ भारत अभियान में शामिल मंत्रालय:

शहरी विकास मंत्रालय|

राज्य सरकार|

ग्रामीण विकास मंत्रालय|

गैर सरकारी संगठन|

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय|

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं निगम |

स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान:

स्वच्छ भारत स्वास्थ्य विद्यालय ये अभियान केन्द्रिय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चलाया गया और इसका उद्देश्य भी स्कूलों में स्वच्छता लाना है।

स्कूल में स्थापित किसी भी मूर्ति या स्कूल की स्थापना करने वाले व्यक्ति के योगदान के बारे में बात करना और इस मूर्तियों की सफाई करना।

कक्षा, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों आदि की सफाई करना।

स्कूल कक्षाओं के दौरान प्रतिदिन बच्चों के साथ सफाई और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ीं शिक्षाओं के संबंध में बात करना।

शौचालयों और पीने के पानी वाले क्षेत्रों की सफाई करना।

खेल के मैदान की सफाई करना

स्कूल बगीचों का रखरखाव और सफाई करना।

निबंध,वाद-विवाद, चित्रकला, सफाई और स्वच्छता पर प्रतियोगिताओं का आयोजन।

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

One thought on “स्वच्छ भारत अभियान के लाभ और हानि पर निबंध | Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.