पंसारी की बेटी श्वेता अग्रवाल बनीं पश्चिम बंगाल की IAS
नाम – श्वेता अग्रवाल
काडर – पश्चिम बंगाल
प्रयास – दूसरा
रैंक – 19
10 मई 2016 को जब UPSC का परिणाम घोषित हुआ तब यह पता चला की भद्रेश्वर की रहने वाली एक छोटे दुकानदार की बेटी ने अपने दुसरे प्रयास में 19 वां स्थान हासिल किया है | उन्होंने गर्व से बताया की उनके परिवार ने कितनी गरीबी में रहते हुए भी उन्हें कैसे पढाया |
श्वेता अग्रवाल IAS 2015:
भद्रेश्वर के पंसारी की बेटी श्वेता अग्रवाल जिन्होंने 2015 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल कर अपने IAS बनने के सपने को साकार किया । इनके संघर्ष की कहानी कई बाधाओं को पार करने से भरी है । इसमें मूलभूत शिक्षा सुविधाओं से लेकर यूपीएससी परीक्षा 201 5 की अव्वल होने वाली 3 महिलाओं में सम्मिलित होना तक शामिल है।
श्वेता 2014 में बनीं थी IPS:
2014 में उन्होने परीक्षा था लेकिन सिर्फ IPS के लिए ही चुनी गयी और हैदराबाद के रास्ट्रीय पुलिस अकादमी में उनका परिक्षण हो रहा था | उन्हें IAS बनना ता और वे इसकी तैयारी कर रही थी | परिणाम आने के उछ क्षण पहले उन्होंने बंगाल IPS का कैडर के लिए आवेदन किया था |
वे बताती है कि कैसे गरीबी से लड़ते हुए उनके माता- पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की। श्वेता को अपने माता- पिता पर बेहद गर्व है । श्वेता ने अपनी स्कूलिंग सेंट जोसेफ बंदेल से पूरा किया । स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सेंट जेबियर्स कलिज़ कोलकाता से अर्थशास्त्र में स्नातक किया ।
श्वेता ने यूपीएससी परीक्षा दो बार पास की, लेकिन वे आईएएस अधिकारी ही बनना चाहती थी । बंगाल काडर में शामिल होने पर श्वेता को गर्व है| श्वेता सोचती हैं कि ज्यादातर युवा सिविल सेवा से इसलिए दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें जनता की बजाय राजनीतिक आकाओं के मातहत काम करना पडेगा।
यह हमेशा कहा जाता है कि मध्यमवर्गीय परिवार के माता पिता द्वारा लड़कियों को समर्थन देना बहुत मुश्किल होता है । लेकिन लैंगिक भेद समेत सभी प्रकार की बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए श्वेता अग्रवाल और उनका परिवार बिना शर्त की जाने वाली मेहनत और लगन का उदाहरण है ।
Sir ,me abhi std.11th ( Commarce ) me hu. Ab me thode mahino me std.12th me aajauga. Hamari school ka samay 07:00 To 02:30p.m. ka hai. Totally 7 subject hai. Sabhi subject ke liye 1 hour ka period hota hai. To hame homework bhi jyada milta hai. To muje std. 12th me muje 95% lane hai. To muje time kaise manage karna hoga aor school ka samay, homework in sab ko kaise me manage karu please muje margdarsan dijiye.
My Subjects : ( Gujarati Medium )
1. Account
2. Statistical
3. B.A.
4. Economic
5. English ( S.L.)
6. Gujarati (F.L.)
7. S.P.
Please sir give me answer.
Sir l want to be an IAS
I have just finish my 12th exam by maths now I want to go in Arts field. Is this right decision?
I belong to mp plz also tell me about a good coaching institute in bhopal