HD, FHD और UHD TV का क्या अर्थ होता है ? Difference in HD, FHD, UHD TV in Hindi

Spread the love! Please share!!

सामान्य अर्थों में HDTV का अर्थ है उच्च विभेदन क्षमता वाले टेलीविज़न जिसमे चित्रों की स्पष्टता विशिष्ट हो | पिछले लेख में आपने पिक्स़ल के बारे में पढ़ा था | 640X480 (4:3) पिक्सेल की डिस्प्ले स्क्रीन (दृश्य पटल) को हम EDTV (वर्धित क्षमता टेलीविज़न) कहते हैं | यानी इस स्क्रीन पर 640 उर्ध्व लाइनें और 480 क्षैतिज लाइनों की मैट्रिक्स होती हैं तो उसे EDTV कहते हैं जो HDTV का आधार है |

HD क्या है? 

720p (1,280 × 720 progressive scan) HD डिस्प्ले पटल का प्रारंभिक चरण है | इसकी लम्बाई और चौड़ाई 1,280 और 720 पिक्स़ल यानि 16:9 का अनुपात में होता है |

इसके अतिरिक्त 1080p (1,920 × 1,080 progressive scan) को भी HD माना जाता है |

UHD क्या है?

2160p (3,840 × 2,160 progressive scan) को हम अतिउच्च वर्धन वाला डिस्प्ले कहते हैं जिसे दुसरे शब्दों में “4K UHD” भी कहते हैं | लगभग 4000 पिक्स़ल (3840 पिक्स़ल) लम्बाई की स्क्रीन होने के कारण इसे “4K UHD” भी कहते हैं |

4320p (7680 x4320 progressive scan) को हम अतिउच्च वर्धन वाला डिस्प्ले कहते हैं जिसे दुसरे शब्दों में “8K UHD” भी कहते हैं | लगभग 8000 पिक्स़ल (7680 पिक्स़ल) लम्बाई की स्क्रीन होने के कारण इसे “8K UHD” भी कहते हैं |

1080p और 1080i में क्या अंतर होता है ? | 1080p vs 1080i:

i का अर्थ है Interlaced video और p का अर्थ है progressive scan | वास्तव में progressive scan को हम Non-Interlaced video ही कहते हैं | दरअसल i और p का प्रयोग हम डिजिटल TV या कंप्यूटर के डिस्प्ले के लिए करते हैं जहाँ किसी डिस्प्ले पर चित्रों के तेजी से बदलने की गुणवत्ता भी बहुत महत्वपूर्ण होती है |

क्यों की यदि किसी विडियो फिल्म में तेजी से बदलते चित्रों को प्रदर्शित कर पाने में डिस्प्ले को समय लगता है तो यह एक मुख्य दोष हो सकता है | इसलिए हम “फ्रेम रेट” यानि चित्रों के बदलने की क्षमता को भी i या p के माध्यम से व्यक्त करते हैं |

Interlaced video एक ऐसी तकनिकी है जिसमे बिना बैंडविड्थ बढ़ाये फ्रेम रेट को दो गुना कर लिया जाता है | इसमें किसी पिक्चर के सभी सम लाइनों को एक साथ और विषम लाइनों को एक साथ प्रदर्शित करते हैं |

what is hdtv and uhdtv
Upper “i” vs Lower “p”

जब की Progressive scanning एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे किसी विडियो के डिस्प्ले और ट्रांस्मिसन में हर फ्रेम में सभी सम और विषम लाइनों को एक क्रम में प्रदर्शित किया जाता है |

यानी अब यदि हम बाज़ार में टीवी या मानिटर खरीदें तो 1080p डिस्प्ले को एक बेहतर चुनाव मानेंगे |


Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.