नीम के फायदे और नुकसान | Neem Benefits & Loss in Hindi

Spread the love! Please share!!

नीम के फायदे और नुकसान 
Neem Benefits & Loss in Hindi

नीम का वानस्पतिक नाम: Azadirachta indica

संस्कृत नाम: अरिष्ट

Family: Meliaceae

गुण: एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल 

नीम का परिचय: 

नीम भारत में पाया जाने वाला एक आयुर्वेदिक वृक्ष है।

Neem को Indian lilac भी कहा जाता है|

जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, यूनानी और होम्योपैथिक दवायों के निर्माण में होता है |

भारत में नीम को “गांव की फार्मेसी” कहा जाता था क्योंकि इसमें असंख्य स्वास्थ्य लाभ हैं।

नीम के पेड़ का प्रत्येक भाग जैसे तना,छाल,जड़,बीज़ का तेल इत्यादि सभी भागो को आयुर्वेदिक दवाए बनाने में प्रयोग किया जाता है।

इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा को दूर करने में मदद करते हैं।

इसका अर्क मधुमेह, कैंसर, हृदयरोग, हर्पीस, एलर्जी, अल्सर, हिपेटाइटिस  के इलाज में भी मदद करता है।

नीम के फायदे:

मुंहासों से मुक्‍ती:

Neem में एंटी इंफ्लेमेट्री तत्‍व पाए जाते हैं, नीम का अर्क पिंपल और एक्‍ने से मुक्‍ती दिलाने के लिये बहुत अच्‍छा माना जाता है। इसके अलावा नीम जूस शरीर की रंगत निखारने में भी असरदार है।

कैंसर के उपचार में सहायक:

नीम के पत्तों में पाए जाने वाले कई घटक कैंसर के उपचार में सहायक हो सकते हैं जिनमें विटामिन सी, बीटा कैरोटीन क्विर्सेटिन, अजादिरातिन, अजादीरोन, डॉक्सोनबिंबाईइड, काइमफरोल शामिल हैं।

स्किन इंफेक्शन से बचाव:

नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल तत्व होते हैं और इस वजह से ये त्वचा के लिए बहुत प्रभावशाली होती हैं। ये स्किन को बिना ड्राई किए सूजन व जलन भी दूर करती हैं।

चेहरे या शरीर पर किसी  भी प्रकार की त्वचा संबंधित बीमारी के लिए नीम की कुछ पत्तिया का पेस्ट बिना पानी डाले बना ले ,और सुबह शाम त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाए फिर ठंडे पानी से धो ले। इसका प्रयोग नियमित रूप से करे आराम मिलेगा।

नीम रूसी के लिए:

#नीम में फंग्स और जीवाणु रोधी गुण होते है जो आपके बालो को स्वस्त रखते है। इससे आप के बालो का सूखापन एवं खुजली में भी लाभ मिलेगा।

नीम की 30-40 पत्तियों में 500 मिली पानी डालकर उबालना है 15-20 मिनट उबालने के बाद उसे ठंडा होने दे। अब नहाते समय शैम्पू से बाल धोने के बाद नीम के इस पानी से बाल धोए।ऐसा सप्ताह में २ बार करे बालो को इससे विशेष लाभ मीलेगा।

पीलिया में फायदा:

नीम की पत्तियों के रस और शहद को 2:1 के अनुपात में पीने से पीलिया में फायदा होता है और इसको कान में डालने से कान के विकारों में भी फायदा होता है।

शरीर की गंदगी साफ करे:

नीम जूस पीने से, शरीर की गंदगी निकल जाती है। जिससे बालों की क्‍वालिटी, त्‍वचा की कामुक्‍ता और डायजेशन अच्‍छा हो जाता है।

मधुमेह रोगियों के लिये फायदेमंद:

अगर आप रोजाना नीम जूस पिएंगे तो आपका ब्‍लड़ शुगर लेवल बिल्‍कुल कंट्रोल में हो जाएगा।

 इसके अलावा नीम के तने की छाल तथा मेथी के चूर्ण का काढ़ा बनाकर कुछ दिनों तक पीने से डा‍यबिटीज में लाभ मिलता है।
नीम ब्लड प्यूरिफायर का काम करता है, जो आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में आपकी मदद करता है।
 
पेट की समस्याओं के लिए:
नीम के पत्ते के रस को शहद में मिलाकर पीने से आपके पेट के सारे कीड़ें मर जाएंगे। नीम की पत्तियों को सुखा लें और शक्कर के साथ मिलाकर खाने से आपको दस्त से भी आराम मिलेगा।

नीम के नुकसान:

 #नीम में मौजूद पदार्थ शिशुओं में रय सिंड्रोम के लक्षण पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।
आयुर्वेद विशेषज्ञ थकान से पीड़ित लोगों को नीम की खपत से बचने कि सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें बीमारी की गंभीरता बढ़ने का उच्च मौका है।
 प्रेग्नेंट लेडीज को नीम की खुराक नहीं देना चाहिए

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.