आज इस भागमभाग की दुनिया में, नेट और ऑनलाइन बैंकिंग ने इंसान को थोड़ा सुकून दिया ही था की मोबाइल बैंकिंग ने हमारे बैंकिंग के काम को और आसान कर दिया | अब सब कुछ मोबाइल पर घर बैठ-बैठे ही हो जाता है| इसी क्रम में पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज ने व्हाट्सएप के साथ गठजोड़ कर लिया है, जिससे पैसे भेजने व पाने में सुगमता हो।
अब यह सुविधा व्हाट्सएप मनी के “चैट एंड पे” फीचर (‘Chat n Pay’) के साथ उपलब्ध है| यह भारतीय ई-कॉमर्स बिज़नेस के क्षेत्र में पहली बार है जब किसी कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है| यह सुविधा फ्रीचार्ज यूजर्स को व्हाट्सएप के द्वारा उपलब्ध होगा|
हालांकि अभी के लिए यह फीचर केवल फ्रीचार्ज के द्वारा एंड्रॉयड प्रयोगकर्ताओं के लिए ही मौजूद है| वास्तव में यह व्हाट्सएप का कोई नया या अलग फीचर नहीं है अपितु फ्रीचार्ज के द्वारा व्हाट्सएप को केवल एक माध्यम बना कर प्रयोगकर्ताओं को यह सेवा प्रदान कर रहा है। चूंकि अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का प्रयोग करते ही हैं तो उनके लिए भी यह सुविधा बेहद फायदेमंद होगी|
इस चैट एंड पे सुविधा के माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप के कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी बेहद सुविधाजनक तरीके से केवल पल भर में पैसे भेज सकते है और उनसे पैसों की मांग भी कर सकते हैं|
आइये जानते हैं की कैसे आपको इस सुविधा का प्रयोग करना है:
चरण 1
फ्रीचार्ज ऍप के मेन्यू पर जाएं और फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप सुविधा पर क्लिक करें|
चरण 2
एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाकर आपको “फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप” विकल्प को इनेबल करना है |
चरण 3
अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोलें और फ्रीचार्ज को फॉलो करते हुए आपको कितने पैसे का भुगतान करना है यह लिख कर सेंड कर दें|
चरण 4
इससे एक पॉप-अप स्क्रीन खुलेगा जिस पर तीन विकल्प आएंगे: सेंड, रिक्वेस्ट और रिचार्ज का जिसमे से आपको एक का चुनाव करना है | इसमें से अपने विकल्प का चयन करें और हो गया आपका काम पैसा ट्रांसफर |