ब्रायन ट्रेसी के 40 अनमोल विचार | Brian Tracy of Motivational Quotes in Hindi

Spread the love! Please share!!

ब्रायन ट्रेसी के 40 अनमोल विचार 
Brian Tracy of Motivational Quotes in Hindi

 

नाम:  ब्रायन ट्रेसी Brian Tracy

जन्म: 5 जनवरी 1944 Charlottetown, Prince Edward Island, Canada

क्षेत्र: Motivational speaker, author, CEO, chairman

राष्ट्रीयता: Canadian, American

 

Famous Brian Tracy Quotes in Hindi:

 

“आपकी प्लानिंग में लगाया गया हर मिनट आपके एग्जीक्यूशन में 10 मिनट तक बचा देता है|”

 

“सफल लोग बस वे होते हैं जिनकी सफल आदतें होती हैं।”

 

अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए तभी आप ग्रो कर सकते है जब आप कुछ नया करने के लिए असहज और मुश्किलें झेलने को तैयार हो|

कुछ बड़ा करने के लिए आपको बहुत छोटे छोटे छोटे प्रयास करने होते है जिन्हें कोई नहीं देख रहा होता|

कोई भी इतना अधिक नहीं जीता कि वो हर चीज को एकदम शुरू से सीख सके। सफल होने के लिए, हमें निश्चित तौर पे, उन लोगों को खोजना होगा जो पहले ही वो चीजें सीखने की कीमत चुका चुके हों जो हम अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सीखना चाहते हैं।

तुम्हारे अन्दर अभी इसी वक़्त वो सबकुछ है जो तुम्हे इस दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए।

सफल लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के अवसर खोजते रहते हैं। असफल लोग हमेशा पूछते रहते हैं कि, इसमें मेरे लिए क्या है?

सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं वो है बिना शर्त प्रेम और स्वीकृति का उपहार।

सभी सफल लोग बड़े सपने देखने वाले होते हैं। वे सोचते हैं कि उनका भविष्य कैसा हो सकता है, हर तरह से आदर्श, और वे हर रोज अपने विजन, उस लक्ष्य या मकसद के लिए काम करते हैं।

किसी सीमा की कल्पना मत कीजिये; आप ये निश्चय करने से पहले कि क्या संभव है निश्चय करिए कि क्या सही और इच्छित है।

हम जिस किसी भी चीज की विश्वास के साथ उम्मीद करते हैं वो हमारी स्वतः परिपूर्ण भविष्यवाणी हो जाता है।

एहसास के साथ आप जो कुछ भी यकीन करते हैं वही आपकी हकीक़त बन जाती है।

सफलता की कुंजी है अपने चेतन मन को उन चीजों पर केन्द्रित करना जिन्हें हम चाहते हैं न कि उन पे जिनका हमें भय है।

अपने बारे में कभी भी कोई ऐसी चीज ना कहें जिसे आप सच नहीं होने देना चाहते।

अगर आप आपने बच्चों को ऐसे बड़ा करते हैं कि वे ये महसूस कर सकें कि वे जो चाहें वो लक्ष्य या काम पूरा कर सकते हैं तो एक अभिभावक के रूप में आप सफल हो चुके होंगे और आप अपने बच्चों को सबसे बड़ा आशीर्वाद दे चुके होंगे।

प्यार सिर्फ बांटने से बढ़ता है। सिर्फ दूसरों को देकर आप इसे अपने लिए और अधिक पा सकते हैं।

छोटी अवधि के लिए संतुष्टि को खुद से दूर रखने के लिए अनुशासित रहने की क्षमता रखना ताकि लम्बी अवधि में सफलता का मजा लिया जा सके, सफलता के लिए अनिवार्य शर्त है।

ये मायने नहीं रखता कि आप कहाँ से आ रहे हैं। बस ये मायने रखते है कि आप कहाँ जा रहे हैं।

टीमवर्क इतना ज़रूरी है कि बिना इसमें उत्तम बने ये लगभग असम्भव है कि आप अपनी क्षमताओं के चरम पर पहुंचें या जितना चाहते हैं उतने पैसे कमा पाएं।

अगर आप जो कर रहे हैं वो आपको आपके लक्ष्य के करीब नहीं ले जा रहा है तो वो आपको आपके लक्ष्य से दूर ले जा रहा है।

मैंने देखा है कि काफी हद तक भाग्य उम्मीद के मुताबिक होता है। अगर आप अधिक भाग्य चाहते हैं तो अधिक जोखिम उठाएं। अधिक एक्टिव रहे। अधिक हिस्सा लें।

आप जो कुछ भी करते हैं उसकी शुरुआत इच्छा या भय की भावना के साथ शुरू होती है।

अपनी कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए। आप तभी ग्रो कर सकते हैं जब आप कुछ नया ट्राई करने में अजीब और असहज महसूस करने को तैयार हों।

दुनिया के सबसे ज्यादा खुश लोग वो होते हैं जो खुद के बारे में बहुत अच्छा महसूस करते हैं और ये अपने जीवन के सभी क्षेत्रों की पूरी जिम्मेदारी लेने का स्वाभाविक परिणाम है।

अपना फ्यूचर गारंटी करने के लिए अपनी कमाई का ३ प्रतिशत हिस्सा अपने ऊपर (सेल्फ-डेवलपमेंट) खर्च करें।

आप ये नहीं कंट्रोल कर सकते कि आपके साथ क्या होता है, लेकिन आपके साथ जो होता है उसके प्रति अपने नज़रिए को आप कंट्रोल कर सकते हैं, और ऐसा करते हुए आप बदलाव को मास्टर करेंगे न कि उसे आपको मास्टर करने देंगे।

आप जितनी अधिक सुरक्षा चाहेंगे, उतनी कम आपको मिलेगी। लेकिन आप जितना अधिक अवसर खोजेंगे, उतनी अधिक सम्भावना होगी कि आप जो सुरक्षा चाहते हैं वो आपको मिल जाए।

लक्ष्य आपको अपने पक्ष में परिवर्तन की दिशा नियंत्रित करने की अनुमति देते हैं।

कृतज्ञता का नजरिया विकसित करिए, और आपके साथ जो कुछ भी हो उसके लिए धन्यवाद करिए, ये जानते हुए कि आगे बढ़ाया हर एक कदम आपकी मौजूदा स्थिति से कुछ बड़ा और बेहतर प्राप्त करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

आज धन का इकलौता सबसे बड़ा स्रोत आपके कानों के बीच है।

निर्णय लेना उच्च प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिलाओं की विशेषता है। कोई भी निर्णय; नहीं लिए गए निर्णय से बेहतर है।

हर परिस्थिति में हर व्यक्ति में अच्छाई खोजें। लगभग हमेशा ही आप इसे पा लेंगे।

आपके कंपनी की सबसे मूल्यवान संपत्ति है कि वह कैसे अपने ग्राहकों के बीच जानी जाती है।

कभी शिकायत मत करो, कभी समझाओ नहीं। खुद को डिफेंड करने या बहाना बनाने के लोभ से बचो।

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपके कमाने की क्षमता है। आपका सबसे बड़ा संसाधन आपका समय है।

लिखे हुए स्पष्ठ लक्ष्य वाले व्यक्ति छोटी अवधि में इतना कुछ अचीव कर लेते हैं जितना बाकी के लोग कभी सोच भी नहीं सकते।

हर चीज करने में मैनेजमेंट का गोल्डन रुल १ प्रैक्टिस करिए। औरों को ऐसे मैनेज करिए जैसा आप खुद मैनेज होना चाहेंगे।

जितना अधिक क्रेडिट आप दूसरों को देंगे, उतना अधिक आपके पास वापस आएगा। जितना अधिक आप दूसरों की मदद करेंगे, उतना अधिक वे आपकी मदद करना चाहेंगे।

       ब्रायन ट्रेसी Brian Tracy

 


Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.